6 साल के टॉप पर घरों की डिमांड, हैदराबाद में सबसे ज्यादा बढ़ीं कीमतें, दिल्ली-NCR बिक्री में आगे

Housing Sales At The Six Year High:हैदराबाद में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आवासीय संपत्तियों की कीमतें कोलकाता में सात प्रतिशत, बेंगलुरु और मुंबई में छह-छह प्रतिशत, पुणे में पांच प्रतिशत, अहमदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में चार-चार प्रतिशत और चेन्नई में तीन प्रतिशत बढ़ी।

घरों की मांग बढ़ी

Housing Sales At The Six Year High:देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग से जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 82,612 इकाई पर पहुंच गई है। यह छह साल का तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसके पहले पिछले साल समान अवधि में आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 73,691 इकाई रही थी। सबसे ज्यादा ग्रोथ पुणे और कोलकाता में आई हैं। वहीं कुल बिक्री के मामले में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे हैं। जहां पर बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है।

घरों के दाम में भी इजाफा

रिपोर्ट के अनुसार मांग के अनुरूप सभी बाजारों में सालाना आधार पर घरों के दाम भी बढ़े हैं।हैदराबाद में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आवासीय संपत्तियों की कीमतें कोलकाता में सात प्रतिशत, बेंगलुरु और मुंबई में छह-छह प्रतिशत, पुणे में पांच प्रतिशत, अहमदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में चार-चार प्रतिशत और चेन्नई में तीन प्रतिशत बढ़ी।
End Of Feed