Housing Sales: टॉप 8 शहरों में हाउसिंग सेल्स में 5% की गिरावट, कीमतों में दर्ज की गई बढ़ोतरी

Housing Sales: दिल्ली-एनसीआर में जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 10,098 इकाई हो गई। पिछले साल समान अवधि में यह 7,800 इकाई थी।

घरों की बिक्री घटी

मुख्य बातें
  • हाउसिंग सेल्स में गिरावट
  • 5 फीसदी की आई कमी
  • कीमतों में हुआ इजाफा

Housing Sales: देश के टॉप आठ शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में हाउसिंग सेल्स में नई पेशकश में कमी और कीमतों में तेजी के कारण पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। रियल एस्टेट ‘ब्रोकरेज’ मंच प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने भारत के हाउसिंग मार्केट पर मंगलवार को ‘रियल इनसाइट’ नामक रिपोर्ट जारी की। प्रॉपटाइगर ऑस्ट्रेलिया की आरईए ग्रुप का हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर में कुल 96,544 इकाइयां बेची गईं, जो 2023 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 1,01,221 इकाइयों से पांच प्रतिशत कम है।

ये भी पढ़ें -

नई लॉन्चिंग में 25 प्रतिशत की गिरावट

प्रमुख आठ बाजारों में पेश की गईं नई आवासीय इकाइयों की संख्या इस अवधि में सालाना आधार पर 1,23,080 इकाइयों से 25 प्रतिशत घटकर 91,863 इकाई रह गई। प्रॉपटाइगर ने रिपोर्ट में मकान की कीमतों में तेज वृद्धि के सामर्थ्य को प्रभावित करने की बात पर भी रोशनी डाली।

End Of Feed