Housing Sales: तीन महीने में बिक गए 1.11 लाख करोड़ के घर, जानें क्यों बढ़ रही डिमांड
Housing Sales: प्रॉपटाइगर के अनुसार जनवरी-मार्च के दौरान प्रमुख शहरों में मात्रा और मूल्य दोनों के लिहाज से तेजी रही। इसी तरह नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश के आठ प्रमुख शहरों में लग्जरी मकानों और प्रीमियम ऑफिस की मजबूत मांग के दम पर बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई
घरों की मांग बढ़ी
इन सेक्टर को मिलेगा फायदा
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी तिमाही रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल: जनवरी-मार्च 2024’ में कहा कि मूल्य के लिहाज से आवास बिक्री इस साल जनवरी-मार्च में 1,10,880 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 66,155 करोड़ रुपये थी।आरईए इंडिया के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के कारोबार प्रमुख विकास वधावन ने कहा कि घरों की बिक्री में मात्रा और मूल्य, दोनों लिहाज से वृद्धि समग्र अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि सीमेंट और इस्पात सहित 200 से अधिक सहायक उद्योग इस पर निर्भर हैं।
उन्होंने कहा कि इस साल की पहली तिमाही में क्षेत्रफल के लिहाज से आवास बिक्री 63 प्रतिशत बढ़कर 16.2 करोड़ वर्ग फुट हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 9.9 करोड़ वर्ग फुट थी। समान अवधि में संख्या के लिहाज से घरों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 1,20,640 इकाई हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 85,840 इकाई थी।
प्रीमियम घरों की मांग बढ़ी
इसी तरह नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश के आठ प्रमुख शहरों में लग्जरी मकानों और प्रीमियम ऑफिस की मजबूत मांग के दम पर जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कार्यालयों की मांग 43 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान घरों की कीमतों में सालाना आधार पर दो से 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि ऑफिस का किराया एक से नौ प्रतिशत बढ़ा है। आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 86,345 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 79,126 इकाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़े दाम
Home loan: पहली बार होम लोन लेने जा रहे हैं? याद रखें ये 5 बातें, साथ में ब्याज रेट भी जानें
Zomato QIP Issue: जोमैटो का QIP इश्यू खुला, जुटाएगी 8500 करोड़ रु, चेक करें फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट
Reliance Jio Listing: कब लिस्टेड होगी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो? जेफरीज को ये है उम्मीद
Shashi Ruia Death: एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का 81 वर्ष की उम्र में निधन, छोटी से शुरुआत से बनाया था बड़ा साम्राज्य
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited