Housing Sales: जुलाई-सितंबर में टॉप आठ शहरों में हाउसिंग सेल्स 5% बढ़ी, प्रीमियम आवासों की मांग से मिला सपोर्ट

Housing Sales: एनारॉक और प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में देश के प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में कुल बिक्री में गिरावट की बात सामने आई थी। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ आवासीय बाजार में 2024 में गति अच्छी रही। 2024 की तीसरी तिमाही में इस साल की सर्वाधिक 87,108 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई है।’’

हाउसिंग सेल्स में बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • हाउसिंग डिमांड रही बढ़ी
  • जुलाई-सितंबर में 8 फीसदी का इजाफा
  • सभी बाजारों में आवासीय बिक्री बढ़ी

Housing Sales: भारत में मजबूत आवासीय मांग से आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 87,108 यूनिट हो गयी। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई। रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने गुरुवार को एक वेबिनार के जरिये 2024 कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपनी रिपोर्ट ‘इंडिया रियल एस्टेट’ जारी की। इसमें एनारॉक और प्रॉपइक्विटी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के उलट आवासीय बिक्री में मामूली वृद्धि की बात कही गई।

ये भी पढ़ें -

सर्वाधिक बिक्री दर्ज

एनारॉक और प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में देश के प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में कुल बिक्री में गिरावट की बात सामने आई थी। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ आवासीय बाजार में 2024 में गति अच्छी रही। 2024 की तीसरी तिमाही में इस साल की सर्वाधिक 87,108 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई है।’’

End Of Feed