Housing Sales:इन शहरों में घरों की मांग 14 फीसदी बढ़ी,जानें कितनी बढ़ गई कीमतें

Housing Sales In India: शीर्ष सात शहरों में औसत आवासीय संपत्ति की कीमतों में 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 10 से 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार 1.5 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले महंगे मकानों की मांग में कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

घरोंं की मांग बढ़ी

Housing Sales In India:देश के प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 14 फीसदी की दर से बढ़ी हैं। जनवरी से मार्च के दौरान सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री में तेज डिमांड रही है। इस दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़ी है। हालांकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), चेन्नई और कोलकाता में गिरावट आई। शीर्ष सात शहरों में जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय बिक्री 1,30,170 इकाई रही है, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,13,775 इकाई थी।

क्यों रही तेजी

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष सात शहरों में औसत आवासीय संपत्ति की कीमतों में 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 10 से 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले महंगे मकानों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि के बीच इस तिमाही में पिछले दशक में अभी तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई है।

जनवरी-मार्च के दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 42,920 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 34,690 इकाई थी। पुणे में घरों की बिक्री 19,920 इकाइयों से 15 प्रतिशत बढ़कर 22,990 इकाई हो गई। इसी तरह हैदराबाद में घरों की बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 14,280 इकाइयों से 19,660 इकाई हो गई।

End Of Feed