होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Successful Investor Tips: क्या आपका भी है शेयर बाजार में बड़ा खेल खेलने का सपना? इस दिग्गज की राय बदल सकती है आपकी सोच

How can I be a better investor: प्रसिद्ध निवेशक शंकर शर्मा ने भारतीय युवाओं को शेयर बाजार में सफलता पाने के लिए अनोखी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि सही रणनीति अपनाकर कोई भी निवेशक अपनी पूंजी को कैसे "अनकैज्ड कैपिटल" में बदल सकता है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अवसरों को भुना सकता है।

How can I become a successful investor, What is the 1053 rule of investmentHow can I become a successful investor, What is the 1053 rule of investmentHow can I become a successful investor, What is the 1053 rule of investment

शेयर बाजार में करोड़पति बनने का ख्वाब? पहले पढ़ लें इस दिग्गज की ये खास सलाह

मुख्य बातें
  • विदेश जाकर कमाएं और सीखें
  • बाजार में स्वतंत्र रूप से निवेश करने और ग्लोबल मार्केट्स में अवसरों को भुनाने की सलाह दी।
  • मौजूदा बाजार एक "बेयर मार्केट" है और इसे केवल करेक्शन समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।

How can I become a successful investor: मार्केट के महारथी विशेषज्ञ शंकर शर्मा ने भारतीय युवाओं के लिए एक जरूरी सलाह दी है। यह सलाह उन युवा निवेशकों के बड़े काम कही है जो शेयर बाजार में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं। उनका कहना है कि विदेश जाकर किसी भी नौकरी से शुरुआत करें, ज्ञान अर्जित करें और ‘अनकैज्ड कैपिटल’ (मुक्त पूंजी) बनाएं। शंकर शर्मा ने कहा कि पिछले 3-4 सालों में कई भारतीय युवा उनसे यह पूछने आए कि "कैसे एक महान निवेशक बना जाए?" इस पर उनका जवाब था।

  • विदेश जाएं, कोई भी नौकरी करें – खाड़ी देशों में एक ड्राइवर भी ₹75,000 प्रति माह कमा सकता है।
  • ज्ञान अर्जित करें और पूंजी संचित करें – कुछ वर्षों में उनके पास ज्ञान और मुक्त अमेरिकी डॉलर (USD) होगा।
  • निवेश में विशेषज्ञता हासिल करें – फिर वे बिना किसी बंधन के निवेश कर पाएंगे, विभिन्न बाजारों और संपत्तियों में आसानी से पैसा लगा सकेंगे।

शंकर शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने 1999 से अपनी पूंजी को ‘अनकैज्ड’ किया, जो उनके निवेश जीवन का सबसे बड़ा और बेहतरीन निर्णय साबित हुआ।

End Of Feed