Zomato: रेस्टोरेंट के मुकाबले कितना महंगा है जोमैटो से खाना मंगाना, इस शख्स ने खोला राज, आप भी देखें

Zomato Bill: रेस्टोरेंट के मुकाबले जोमैटो पर खाना मंगाना काफी महंगा पड़ सकता है। हाल ही में एक यूजर ने इसकी तुलना करते हुए दो बिल एक्स पर शेयर किए।

रेस्टोरेंट के मुकाबले महंगा है जोमैटो

मुख्य बातें
  • जोमैटो से खाना मंगाना महंगा
  • रेस्टोरेंट पर मिलता है सस्ता
  • यूजर ने शेयर किया बिल

Zomato Bill: फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी दोनों ने हाल ही में प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का ऐलान किया। उनके इस फैसले की आलोचना भी हुई। मगर अब जोमैटो एक और वजह से निशाने पर आ गई है। दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर दो बिल शेयर किए हैं, जिनमें एक जोमैटो का बिल है, जबकि दूसरा रेस्टोरेंट का बिल है। ये दोनों बिल बताते हैं कि जोमैटो का बिल रेस्टोरेंट के बिल से कितना अधिक है। आगे जानिए कितना महंगा है जोमैटो का बिल।
ये भी पढ़ें -
कितना है दोनों बिल का अंतर
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पोस्ट में बताया कि उसके अंकल ने एक जगह से खाना मंगाया। साथ ही उसने दो बिल शेयर किए हैं। जोमैटो पर 6 पीस इडली की कीमत 198 रुपये थी, जबकि रेस्टोरेंट ने सिर्फ 132 रुपये लिए। 2 घी पोडी इडली के लिए जोमैटो ने 132 रुपये का रेट तय किया, लेकिन रेस्टोरेंट ने सिर्फ 88 रुपये लिए।
End Of Feed