HCL Tech: एचसीएल टेक का बढ़ा मुनाफा, कंपनी दे रही हर शेयर पर 18 रुपये की कमाई का मौका, शेयर पर रखें नजर

HCL Tech Q3 FY25 profit: एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 4,591 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जिससे कंपनी की कुल आय में 5.1% का इज़ाफा हुआ। पढ़ें पूरी खबर और जानें कंपनी के प्रदर्शन की पूरी जानकारी।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ।

HCL Tech Share, Result: एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4,591 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी की कुल आय 5.1 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये हो गई है।

मुनाफे और आय में वृद्धि

इस तिमाही में कंपनी ने अच्छा मुनाफा और आय अर्जित की, जिससे एबीआईटी मार्जिन 19.5 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो कि पिछले तिमाही के 18.58 प्रतिशत से अधिक है। यह मार्जिन विश्लेषकों के अनुमान से अधिक रहा, जो 19.3 प्रतिशत था।

कर्मचारियों की संख्या में इजाफा

एचसीएल टेक ने इस तिमाही में 2,134 नए कर्मचारियों की भर्ती की है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,20,755 हो गई है। हालांकि, नौकरी छोड़ने की दर 13.2 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की समान अवधि से अधिक है।

End Of Feed