Bank Holiday News: दिवाली पर लगातार कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें का कर रहे प्लान तो देख लें लिस्ट
Bank Holidays on Diwali:दीवाली, काली पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, नरक चतुर्दशी के अवसर पर त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 1 नवंबर को त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। दीवाली के अगले दिन बाली प्रतिपदा, बलि पदमी, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और विक्रम संवत नववर्ष दिवस होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों की छुट्टी।
Bank Holidays on Diwali and Chhath: भारत में दीवाली का पर्व सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन पब्लिक हॉलिडे होता है। दीवाली के साथ-साथ छठ पर्व पर भी कई जगहों पर बैंकों में छुट्टी होती है। तो चलिए जानते हैं इस साल दीवाली और छठ के मौके पर किस दिन और कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।
दीवाली के चलते बैंक हॉलिडे की डेट
31 अक्टूबर: दीवाली, काली पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, नरक चतुर्दशी के अवसर पर त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
1 नवंबर: इस दिन दीपावली, कुट, कन्नड़ राज्योत्सव मनाया जाएगा। त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
2 नवंबर: दीवाली के अगले दिन बाली प्रतिपदा, बलि पदमी, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और विक्रम संवत नववर्ष दिवस होने के कारण गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक, राजस्थान, सिक्किम, यूपी और महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी होगी।
छठ पर्व के चलते बैंक हॉलिडे
7 नवंबर: छठ पूजा (शाम का अर्घ्य) के दिन बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर: छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) के अवसर पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा, दीवाली से पहले भी महीने के चौथे शनिवार, 26 अक्टूबर, और रविवार, 27 अक्टूबर, को बैंकों में छुट्टी होगी।
ग्राहक जरूरी लेनदेन के लिए बैंकों की वेबसाइटों, मोबाइल ऐप या एटीएम के जरिए अपनी बैंकिंग गतिविधियां संचालित कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited