पॉपकॉर्न पर लगेगा 3 तरह का टैक्स, जानें 20 रुपये का पैकेट अब कितने का मिलेगा
Popcorn GST: जीएसटी परिषद ने रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर कर लगाने के बारे में भी बात की। नमक और मसालों के साथ मिक्स पॉपकॉर्न को बिना पैक किए बेचने पर 5% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले से पैक किए गए पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी लगेगा।
Popcorn GST (image-istock)
Popcorn GST: जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में पॉपकॉर्न को लेकर फैसला हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जैसलमेर में हुई इस बैठक (GST Council Meeting) में पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाला गया है। पॉपकॉर्न पर नई जीएसटी दरें प्रस्तावित की गई हैं: जिसमें रेडी-टू-ईट के लिए 5%, प्री-पैकेज्ड के लिए 12% और कारमेल पॉपकॉर्न के लिए 18% दरें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कुवैत में कितनी है iphone 15 pro और Samsung s24 ultra की कीमत, भारत से सस्ता या महंगा
कितना महंगा होगा पॉपकॉर्न?
जीएसटी परिषद ने रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर कर लगाने के बारे में भी बात की। नमक और मसालों के साथ मिक्स पॉपकॉर्न को बिना पैक किए बेचने पर 5% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले से पैक किए गए पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी लगेगा। हालांकि, चीनी के साथ मिक्स कैरमेल पॉपकॉर्न को चीनी कन्फेक्शनरी माना जाएगा, जिस पर 18% की जीएसटी लगेगी। यानी 20 रुपये का पॉपकॉर्न का पैकेट जो पहले से पैक है की कीमत पर 12% जीएसटी लागू होगा। यानी इसकी कीमत 2 से 3 रुपये बढ़ सकती है।
इन चीजों पर भी लगेगा ज्यादा टैक्स
जीएसटी परिषद की बैठक में प्रस्तावों में से एक स्विगी और जोमैटो जैसे खाद्य वस्तुओं के वितरण मंचों पर टैक्स को मौजूदा 18 प्रतिशत (आईटीसी के साथ) से घटाकर 5 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) करना शामिल है। परिषद ने छोटी पेट्रोल/डीजल गाड़ियों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों सहित पुरानी और सेकेंडहैंड कारों की बिक्री पर जीएसटी को पहले के 12% से बढ़ाकर 18% करने को मंजूरी दे दी।
जीएसटी दर को अंतिम उपयोग की परवाह किए बिना 5% पर मानकीकृत (Standardized) किया गया, जो पहले 18% थी। ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (एसीसी) ब्लॉक को 50% की बात करें तो अधिक फ्लाई ऐश वाले एसीसी ब्लॉक पर अब 18% से घटाकर 12% जीएसटी लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
DAM Capital Advisors IPO GMP: आज कितना पहुंचा GMP, 23 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब
GST: लाइफ और हेल्थ इंश्योंरेस नहीं होगा सस्ता, जीएसटी काउंसिल ने टैक्स घटाने का फैसला टाला, इन शेयरों पर होगा असर!
Reliance group stock: 195 फीसदी भागेगा रिलायंस ग्रुप से जुड़ा ये शेयर, गिरावट में बनेगा सहारा!
Ventive Hospitality IPO: खुलते ही खरीदने की मची होड़, 3 दिन और मौका, कितना कमाई करवाने की GMP दे रहा संकेत
Bank Holiday Today: आज बैंक में काम होगा या नहीं? जानिए बैंक हॉलिडे और आगे की छुट्टियों के बारे में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited