पॉपकॉर्न पर लगेगा 3 तरह का टैक्स, जानें 20 रुपये का पैकेट अब कितने का मिलेगा
Popcorn GST: जीएसटी परिषद ने रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर कर लगाने के बारे में भी बात की। नमक और मसालों के साथ मिक्स पॉपकॉर्न को बिना पैक किए बेचने पर 5% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले से पैक किए गए पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी लगेगा।
Popcorn GST (image-istock)
Popcorn GST: जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में पॉपकॉर्न को लेकर फैसला हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जैसलमेर में हुई इस बैठक (GST Council Meeting) में पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाला गया है। पॉपकॉर्न पर नई जीएसटी दरें प्रस्तावित की गई हैं: जिसमें रेडी-टू-ईट के लिए 5%, प्री-पैकेज्ड के लिए 12% और कारमेल पॉपकॉर्न के लिए 18% दरें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कुवैत में कितनी है iphone 15 pro और Samsung s24 ultra की कीमत, भारत से सस्ता या महंगा
कितना महंगा होगा पॉपकॉर्न?
जीएसटी परिषद ने रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर कर लगाने के बारे में भी बात की। नमक और मसालों के साथ मिक्स पॉपकॉर्न को बिना पैक किए बेचने पर 5% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले से पैक किए गए पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी लगेगा। हालांकि, चीनी के साथ मिक्स कैरमेल पॉपकॉर्न को चीनी कन्फेक्शनरी माना जाएगा, जिस पर 18% की जीएसटी लगेगी। यानी 20 रुपये का पॉपकॉर्न का पैकेट जो पहले से पैक है की कीमत पर 12% जीएसटी लागू होगा। यानी इसकी कीमत 2 से 3 रुपये बढ़ सकती है।
इन चीजों पर भी लगेगा ज्यादा टैक्स
जीएसटी परिषद की बैठक में प्रस्तावों में से एक स्विगी और जोमैटो जैसे खाद्य वस्तुओं के वितरण मंचों पर टैक्स को मौजूदा 18 प्रतिशत (आईटीसी के साथ) से घटाकर 5 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) करना शामिल है। परिषद ने छोटी पेट्रोल/डीजल गाड़ियों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों सहित पुरानी और सेकेंडहैंड कारों की बिक्री पर जीएसटी को पहले के 12% से बढ़ाकर 18% करने को मंजूरी दे दी।
जीएसटी दर को अंतिम उपयोग की परवाह किए बिना 5% पर मानकीकृत (Standardized) किया गया, जो पहले 18% थी। ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (एसीसी) ब्लॉक को 50% की बात करें तो अधिक फ्लाई ऐश वाले एसीसी ब्लॉक पर अब 18% से घटाकर 12% जीएसटी लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Jio Coin: फ्री में रिलायंस Jio Coin, जानें कैसे मिलेगा छप्परड़फाड़ कमाई का मौका! क्या है इसका भविष्य
Larsen & Toubro: CEO कराना चाहते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम, पर कंपनी को सरकार ने दिया झटका, 70000 करोड़ का है मामला
Gold-Silver Price Today 23 January 2025: लुढ़के सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का भाव
Zomato के शेयरों में भारी गिरावट! Q3 नतीजों के बाद 29% की फिसलन के 5 बड़े कारण
Reliance Share Price: रिलायंस पर मॉर्गन स्टेनली का भरोसा कायम, दिया 1606 रु का TARGET, न्यू एनर्जी की तरफ बढ़ रही RIL
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited