BSNL Income: कितना कमाता है BSNL,जानें Jio-Airtel-Vi सहित किस कंपनी पर सबसे ज्यादा कर्ज

BSNL Income: वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल की कुल आय करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 21,302 करोड़ रुपये हो गई। वहीं कंपनी पर कर्ज घटकर 23,297 करोड़ रुपये रह गया है।

बीएसएनएल की कमाई और कर्ज

BSNL Income: जब से जियो-एयरटेल-वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए है। बीएसएनएल सिम की मांग बढ़ गई है। लेकिन हकीकत यह भी है कि बीएसएनएल अभी 4जी सर्विस नहीं दे रहा है। और ऐसा अनुमान है कि कंपनी 2024 के अंत या 2025 से 4जी सर्विस शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी टेस्टिंग भी कर रही है। इस बीच बीएसएनएल की कमाई और कर्ज का आंकड़ा सामने आया है। जिसमें कई चौंकाने वाली बात दिखी है। मसलन बीएसएनएल पर इस समय देश की दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सबसे कम कर्ज है। और उसकी कमाई सुधारी है।

कितना कमाता है BSNL

वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल की कुल आय करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 21,302 करोड़ रुपये हो गई।
संचार राज्यमंत्री पी चंद्रशेखर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 2022-23 में भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) की कुल आय 20,699 करोड़ रुपये रही थी।उन्होंने बताया कि बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच सरकार द्वारा स्वीकृत पुनरुद्धार पैकेज से 1.16 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 में 60,203 करोड़ रुपये मिले।
End Of Feed