Gold Price: 1 टन सोना कितना होता है, 1 टन सोने की कीमत कितनी होती है, जान लीजिए

1 Ton Gold Price: बीते कुछ दिनों में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड लेवल से नीचे आई हैं। हालांकि इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त हुई है।

1 टन सोने की कीमत

मुख्य बातें
  • 1 टन में होगा 1000 किलो सोना
  • 1 टन सोने की कीमत होगी 721.62 करोड़ रु
  • इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के दाम बढ़े

1 Ton Gold Price: बीते कुछ दिनों में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड लेवल से नीचे आई हैं। हालांकि इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोमवार को 10 ग्राम सोने (सोने का कैरेट) का रेट 134 रु बढ़कर 72162 रुपये पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 90590 रुपए किलो पर पहुंच गई है। आज चांदी का रेट 828 रु बढ़ा है। 10 ग्राम या एक तोला सोने का रेट है 72162 रु, तो एक किलो सोने का रेट कितना हुआ और फिर 1 टन सोने का रेट कितना होगा? आगे जानिए कि 1 टन में कितना सोना होगा और 1 टन सोने का रेट कितना है।

ये भी पढ़ें -

1 टन सोना कितना होता है

1 टन का मतलब है 10 क्विंटल और एक क्विंटल में होते हैं 100 किलो। तो 10 क्विंटल में होंगे 1000 किलो। यानी एक टन का मतलब है 1000 किलो। 1 टन में 1000 किलो सोना होगा।

End Of Feed