ATM वैन में जानें कितना भरा होता है पैसा, कैश ले जाने और सिक्योरिटी वाले आपस में छिपाते हैं ये राज

ATM Cash Logistics Safety: एटीएम वैन से कितना कैश जाएगा, इसे लेकर सरकार के नियम भी हैं। एटीएम वैन में अधिकतम 5 करोड़ रु ले जाया जा सकता है। एटीएम परिसर 24x7 इलेक्ट्रॉनिक (सीसीटीवी) के तहत निगरानी में होना चाहिए।

एटीएम कैश लॉजिस्टिक्स सेफ्टी

मुख्य बातें
  • एटीएम वैन की सुरक्षा की प्रोसेस है सख्त
  • बंदूकधारी गार्ड की तैनाती जरूरी
  • गार्ड की ट्रेनिंग भी होती है जरूरी

ATM Cash Logistics Safety: डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) में भारी बढ़ोतरी के बावजूद अब भी एटीएम (ATM) से कैश काफी मात्रा निकाला जाता है। लोग कैश रखना पसंद करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि एटीएम में कैश कहां से आता है और इसे पहुंचाने तक कैसे इसकी सेफ्टी की जाती है। आपने अकसर किसी एटीएम में कैश डाले जाते हुए देखा होगा। एक बख्तरबंद जैसी वैन आती है, जिसमें 2-3 लोग एटीएम में पैसा डालते हैं और 1-2 लोग बंदूक के साथ उनके साथ सेफ्टी के लिए खड़े रहते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना होता है कैश

एटीएम वैन से कितना कैश जाएगा, इसे लेकर सरकार के नियम भी हैं। एटीएम वैन में अधिकतम 5 करोड़ रु ले जाया जा सकता है। एटीएम परिसर 24x7 इलेक्ट्रॉनिक (सीसीटीवी) के तहत निगरानी में होना चाहिए। बाकी नियम आप इस लिंक पर पढ़ सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed