UPS: अपनी सैलरी के हिसाब से जानें कितनी मिलेगी पेंशन, UPS का समझें पूरा कैलकुलेशन

Unified Pension Scheme Calculation: कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन योजना की मंजूरी दे दी है। UPS के तहत अब रिटायर्ड कर्मचारियों को 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50% निश्चित पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। ये पेंशन पाने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक सर्विस करनी होगी।

UPS का समझें गणित।

UPS Calculation: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने वाले सरकारी कर्मचारियों को अपनी पेंशन बढ़ने की उम्मीद है। अब इसमें सरकार का योगदान 14 फीसदी से बढ़कर 18.5 फीसदी होने वाला है। TOI के लिए UTI पेंशन फंड ने जो कैलकुलेशन किया उससे पता चलता है कि UPS से 50,000 रुपये की मंथली सैलरी पाने वालों के लिए यह बढ़ोतरी लगभग 19 फीसदी होगी और उनके कॉर्पस में 3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी होगी। जबकि कंपाउंड रूप से सालाना 8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

कैलुकुलेशन में सर्विस के समय के दौरान महंगाई भत्ते और वेतन आयोग पुरस्कारों को शामिल नहीं किया गया है इसलिए कॉर्पस बड़ा हो सकता है। इसी तरह, मासिक पेंशन भुगतान में महंगाई राहत, महंगाई के प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है, जिसका वादा सरकार ने 2004 से सेवा में शामिल होने वाले और NPS का हिस्सा बनने वाले सभी कर्मचारियों से किया था।

यह भी पढ़ें: NPS-OPS से कितनी अलग और कैसे मिलेगा UPS का फायदा

End Of Feed