होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Railway Per KM Fare: ट्रेन से हर KM के सफर पर खर्च है 1.38 रु, पर किराया सिर्फ 73 पैसे, कहां से आते हैं बाकी 65 पैसे?

Railway Per KM Cost: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे की ओर से यात्रियों को ज्यादा सब्सिडी दी जाती है। ट्रेन से प्रति किलोमीटर यात्रा की लागत 1.38 रुपये है, वहीं यात्रियों से केवल 73 पैसे लिए जा रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि रेलवे यात्रियों को 47 प्रतिशत सब्सिडी दे रहा है।

Railway Per KM CostRailway Per KM CostRailway Per KM Cost

पश्चिमी देशों में ट्रेन का किराया भारत की तुलना में कई गुना अधिक

मुख्य बातें
  • ट्रेन के किराए पर बड़ा खुलासा
  • सरकार देती है सब्सिडी
  • पड़ोसी देशों की तुलना में रेलवे का किराया कम

Railway Per KM Cost: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे की ओर से यात्रियों को ज्यादा सब्सिडी दी जाती है। ट्रेन से प्रति किलोमीटर यात्रा की लागत 1.38 रुपये है, वहीं यात्रियों से केवल 73 पैसे लिए जा रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि रेलवे यात्रियों को 47 प्रतिशत सब्सिडी दे रहा है। राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे न केवल यात्रियों को किफायती किराये पर सुरक्षित और क्वालिटी सेवाएं दे रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।

ये भी पढ़ें -

पड़ोसी देशों की तुलना में रेलवे का किराया कम

वैष्णव ने बताया कि भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में रेलवे का किराया कम है, जबकि पश्चिमी देशों में यह भारत की तुलना में 10 से 20 गुना अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 में यात्रियों को 57,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई, जो 2023-24 में बढ़कर लगभग 60,000 करोड़ रुपये (अनंतिम आंकड़ा) हो गई।

End Of Feed