Gold Rate: कौन और कैसे तय करता है सोने के गहनों के दाम, जानें मार्केट रेट से क्यों मिलते हैं महंगे

How To Calculate Gold Jewellery Price: आपकी ज्वैलरी का फाइनल रेट {सोने की कीमत X (ग्राम में वजन)} + मेकिंग चार्ज + 3% जीएसटी + हॉलमार्किंग शुल्क + रत्न सबको जोड़कर तय होता है। ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज प्रति-ग्राम या प्रतिशत के हिसाब से लेते हैं। कुछ जौहरी इन दोनों के मिक्स से ये चार्ज लगाते हैं।

सोने की ज्वैलरी की कीमत कैसे तय होती है

मुख्य बातें
  • सोने से ज्यादा महंगे होते हैं गहने
  • कई तरह के चार्जेज से हो जाते हैं गहने महंगे
  • जीएसटी भी लगता है गहनों पर

How To Calculate Gold Jewellery Price: सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। 24 कैरेट सोने की कीमत 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी अधिक हो गयी है। मगर यदि आप सोने के गहने खरीदने जाएं तो गहनों के लिए आपको मार्केट रेट से अधिक कीमत चुकानी होगी। क्या आप जानते हैं कि गोल्ड ज्वेलरी में कई चार्जेज जोड़े जाते हैं, जिससे गहनों का दाम बढ़ जाता है। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से चार्जेज सोने की कीमतों में शामिल किए जाते हैं, जिससे मार्केट रेट के मुकाबले सोने के गहने काफी महंगे मिलते हैं।

ये भी पढ़ें -

ज्वैलर्स की कीमतें क्यों होती हैं अलग-अलग

गहनों पर जो चार्जेज लगते हैं, उनमें सोने की कीमत के अलावा मेकिंग चार्ज, ज्वेलरी में जड़े हीरे या किसी अन्य रत्न की कीमत शामिल होती है। अलग-अलग ज्वैलर के पास सोने कीमतें भी अलग-अलग होती हैं, जो उनके सोना खरीदने की लागत (रिफाइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन आदि कॉस्ट) के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकती है।

End Of Feed