लेना चाहते हैं ज्यादा पेंशन, EPFO पोर्टल पर ऐसे करें अप्लाई,कैलकुलेशन का ये है तरीका
How to apply for Higher Pension On EPFO Portal: पेंशन को लेकर , केंद्र सरकार ने एक सितंबर 2014 को नया नियम लागू किया था। जिसमें पेंशन योग्य वेतन सीमा 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दी गई। और इसके तहत मूल वेतन के 8.33 फीसदी के बराबर पेंशन की राशि की जमा करने का प्रावधान किया गया
EPFO पेंंशन के लिए 3 मई तक कर सकेंगे आवेदन
How to apply for Higher Pension On
नए नियम से क्या बदला
असल में पेंशन को लेकर , केंद्र सरकार ने एक सितंबर 2014 को नया नियम लागू किया था। जिसमें पेंशन योग्य वेतन सीमा 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दी गई। और इसके तहत मूल वेतन के 8.33 फीसदी के बराबर पेंशन की राशि की जमा करने का प्रावधान किया गया। लेकिन सरकार ने नए नियम में 15000 रुपये से ज्यादा के वेतन वाले कर्चमारियों के लिए, ज्यादा कंट्रीब्यूशन का विकल्प खत्म कर दिया गया। पेंशन खत्म करने का प्रावधान सितंबर 2014 और उसके बाद के सब्सक्राइबर के लिए लागू होना था।
इस नियम के खिलाफ कर्मचारी संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। और वहां पर नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कर्चमारियों के हक में फैसला सुनाया। यानी, अब 15000 रुपये से ज्यादा के मूल वेतन वाले कर्मचारी भी 8.33 फीसदी रकम पेंशन के लिए कंट्रीब्यूट कर सकेंगे।
ऐसे करें कैलकुलेट
पुराने नियम के अनुसार, कर्मचारी अपने मूल वेतन के 12 फीसदी के बराबर राशि कंट्रीब्यूट करते हैं। जबकि नियोक्ता द्वारा जमा की गई 12 फीसदी राशि में से 8.33 फीसदी राशि पेंशन फंड में जमा की जाती है। लेकिन 15000 रुपये की लिमिट तय होने के कारण केवल 1250 रुपये ही पेंशन फंड जमा होते थे। अब नई व्यवस्था में मूल वेतन में 8.33 फीसदी राशि पेंशन फंड में जमा की जा सकेगी। यानी पेंशन के लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर ज्यादा पैसा जमा कर सकेंगे।
क्लीयर टैक्स के अनुसार अगर कोई व्यक्ति ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनता है। और उसकी पिछले 5 साल में औसतन 50000 रुपये सैलरी रही है। इसके अलावा उसने 25 साल नौकरी की है और वह 58 साल की उम्र में रिटायरमेंट ली है, तो उसे 19,285 रुपये पेंशन मिलेगी।
मूल वेतन | पुरानी व्यवस्था में पेंशन के लिए राशि (15000 की लिमिट) | ज्यादा पेंशन का विकल्प लेने पर नई राशि |
30,000 | 1249.50 | 2,499 |
40,000 | 1249.50 | 3,332 |
मौजूदा फॉर्मूले के अनुसार, पिछले 5 साल की औसतन सैलरी में पेंशन के लिए पात्र वर्ष के गुणे को 70 से भाग देने पर जो राशि आती है, वह मासिक पेंशन राशि होती है। हालांकि नए बदलाव के बाद पेंशन कैलकुलेशन का क्या फॉर्मूला होगा, उसको लेकर EPFO की तरह से कोई फॉर्मूला नहीं जारी किया गया है।
आवेदन का ये है तरीका
- ज्यादा पेंशन का आवेदन करने करने के लिए सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद लॉग इन करिए।
- लॉग इन करने के बाद 'Pension on higher salary: Exercise of joint option on or before May 3, 2023' का विकल्प दिखेगा। जिसे क्लिक करने के बाद एक नया होम पेज खुलेगा
- नए होम पेज पर Application form for joint options विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद
UAN ,नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर की डिटेल फीड करनी होगी। कैप्चा फीड करने के बाद OTP मिलेगा। जिसे सबमिट बटन क्लिक करना होगा।
साथ ही जमा करने होंगे ये फॉर्म
फाइलन सबमिट करने के पहले , क्लीयर टैक्स के अनुसार इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी..
- ईपीएफ स्कीम के पैरा 26(6) के तहत नियोक्ता द्वारा सत्यापित संयुक्त विकल्प का प्रूफ।
- पैरा 11(3) प्रावधान के तहत नियोक्ता द्वारा दायर किए गए सत्यापित संयुक्त विकल्प का प्रूफ।
- इसके अलावा पीएफ कमिश्नर या उसे उच्च स्तर के अधिकारी का लिखित पत्र
फॉर्म कैसे जमा होंगे, इसको लेकर आप अपने नियोक्ता से संपर्क करना होगा। जिसके बाद आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई 2023 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited