CRCS- Sahara India Refund Portal 2023: सहारा रिफंड पोर्टल cooperation.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई, मिलेगा डूबा पैसा

CRCS- Sahara India Refund Portal Online Application Form 2023 Link at www.cooperation.gov.in: सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले ऐसे निवेशक जिन्होंने 22 जुलाई 2022 से पहले सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता में पैसा जमा किया वह पोर्टल cooperation.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे।

SAHARA REFUND PORTAL AND APPLICATION PROCESS
Sahara India Refund Portal Online Application Form 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लांच कर दिया है। अब सहारा के वे निवेशक, जिनका पैसा सहारा में पैसा फंसा हुआ है, वह पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज जमा कर रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत एप्लीकेशन का स्टेटस 45 दिन के अंदर कंफर्म कर दिया जाएगा। इस दौरान यह बात ध्यान रखने की है कि पोर्टल पर केवल एक बार ही अप्लाई किया जा सकेगा। ऐसे में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ सही तरीके से अप्लाई करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे अप्लाई करना होगा।

CRCS- Sahara Refund Portal: ऐसे करें अप्लाई

End Of Feed