Mutual Fund: SIP छोड़िए एक साथ 5 लाख रु लगाइए, बैठे-बैठे इतने में साल में बन जाएंगे करोड़पति

Mutual Fund SIP: यदि आपने 5 लाख रु का निवेश किसी अच्छी स्कीम में कर दिया और आपको सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 22 साल बाद आपके हाथ में 1.08 करोड़ रु आ जाएंगे। यानी 22 साल में आपको 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 1.03 करोड़ रु का फायदा होगा।

5 लाख से बन जाएंगे 1 करोड़

मुख्य बातें
  • लम्पसम निवेश से बनें करोड़पति
  • 5 लाख करने होंगे निवेश
  • मगर म्यूचुअल फंड में जोखिम भी होता है

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में आम तौर पर SIP के जरिए निवेश करने को सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। छोटे निवेशकों के लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन भी है, क्योंकि वे छोटी-छोटी राशि का निवेश करके लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड बना सकते हैं। मगर यदि किसी के बड़ी रकम है तो वो एक साथ उसे निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमा सकता है। इसे लम्पसम इंवेस्टमेंट कहते हैं। लम्पसम इंवेस्टमेंट में आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में एक साथ बड़ी रकम लगाते हैं, जिस पर आपको समय के साथ ज्यादा रिटर्न मिलता है। लम्पसम निवेश आपको जल्दी करोड़पति भी बना सकता है। आपको सिर्फ एक बार में 5 लाख रु लगाने होंगे। 5 लाख रु लगाकर आप कितने में करोड़पति बन सकते हैं, आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें -

म्यूचुअल फंड लम्पसम कैलकुलेटर

यदि आपने 5 लाख रु का निवेश किसी अच्छी स्कीम में कर दिया और आपको सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 22 साल बाद आपके हाथ में 1.08 करोड़ रु आ जाएंगे। यानी 22 साल में आपको 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 1.03 करोड़ रु का फायदा होगा। मगर यहां रिटर्न अनुमानित है, जो कि लॉन्ग टर्म में कम या ज्यादा भी रह सकता है।

End Of Feed