MF Step-Up SIP: क्या है स्टेप-अप SIP, 14 साल में बनाएगी करोड़पति, 15000 रु से करें शुरुआत

Mutual Fund Step-Up SIP: नौकरी करने वालों की सैलरी में हर साल बढ़ोतरी होती है। सैलरी में इसी बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा हर साल SIP में बढ़ाने से आप जल्दी बड़ा फंड बना सकते हैं। हर साल एसआईपी राशि बढ़ाने को ही स्टेप-अप एसआईपी कहते हैं।

म्यूचुअल फंड स्टेप-अप एसआईपी का फायदा

मुख्य बातें
  • स्टेप-अप एसआईपी जल्दी बनाएगी अमीर
  • 14 साल में बन जाएंगे 1 करोड़
  • 15000 रु से करें शुरुआत

Mutual Fund Step-Up SIP: सैलरी वालों के लिए म्यूचुलुअल फंड निवेश का एक बढ़िया ऑप्शन है। हर महीने एक फिक्स डेट पर आने वाली सैलरी में से एक हिस्सा वे SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। सैलरी वालों के लिए एक साथ बड़ी रकम का निवेश करना मुश्किल होता है। इसलिए वे हर महीने SIP जारी रख सकते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि SIP से बेहतर एक और बेहतर विकल्प है? ये है स्टेप-अप एसआईपी (Step-Up SIP)। स्टेप-अप एसआईपी से अपने टार्गेट को जल्दी हासिल किया जा सकता है। आगे जानिए कैसे।

ये भी पढ़ें -

सैलरी बढ़ने पर एसआईपी की राशि बढ़ाएं

नौकरी करने वालों की सैलरी में हर साल बढ़ोतरी होती है। सैलरी में इसी बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा हर साल SIP में बढ़ाने से आप जल्दी बड़ा फंड बना सकते हैं। हर साल एसआईपी राशि बढ़ाने को ही स्टेप-अप एसआईपी कहते हैं।

End Of Feed