JioMart का पार्टनर बनने का मौका, ज्यादा कमाई के लिए ऐसे करें आवेदन

How To Become JioMart Partner: जियोमार्ट लोगों को किराना पार्टनर बनने का ऑफर भी देती है। आगे जानिए कि आप कैसे जियोमार्ट का किराना पार्टनर बन सकते हैं।

JioMart का पार्टनर कैसे बनें

मुख्य बातें
  • आप भी बन सकते हैं जियोमार्ट किराना पार्टनर
  • आसान है अप्लाई करना
  • बिजनेस में होगी ग्रोथ

How To Become JioMart Partner: जियोमार्ट (JioMart) एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है। इसने कम समय में रिटेल सेक्टर में भी अच्छी कामयाबी हासिल की है। जियोमार्ट की शुरुआत रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platform) के बीच हुई एक जॉइंट वेंचर डील से हुई थी। कंपनी ने शुरुआत में फैशन, घरेलू आवश्यक चीजें और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट जैसी अन्य प्रोडक्ट कैटेगरी में विस्तार करने से पहले ऑनलाइन किराने के सामान की बिक्री पर ध्यान दिया।
संबंधित खबरें
कंपनी लोगों को जियोमार्ट किराना पार्टनर (JioMart Kirana Partner) बनने का ऑफर भी देती है। आगे जानिए कि आप कैसे जियोमार्ट का किराना पार्टनर बन सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed