Special Train Ticket: कैसे मिलेगा स्पेशल ट्रेन टिकट, कैसे करें बुकिंग, जानें सबसे आसान तरीका

How To Get Special Train Ticket: अगर समय से पहले स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक किया जाए तो वो कम या सामान्य किराये में बुक हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे-जैसे स्पेशल ट्रेन की डेट करीब आती है वैसे-वैसे टिकट का दाम भी बढ़ता है।

How To Get Special Train Ticket

स्पेशल ट्रेन का टिकट कैसे मिलेगा

मुख्य बातें
  • स्पेशल ट्रेन में करें टिकट बुकिंग
  • IRCTC से होगी बुकिंग
  • ऑनलाइन हो जाएगी पेमेंट

How To Get Special Train Ticket: त्योहारों का सीजन चल रहा है। आज गुरुवार को अधिकतर राज्यों में दिवाली मनाई जा रही है। उसके बाद छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। इस समय पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। इसीलिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर सरकार स्पेशल ट्रेन चलाती है। मगर स्पेशल ट्रेन का टिकट मिलना भी इतना आसान नहीं होता। इस समय पर बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में स्पेशल ट्रेन का टिकट मिलना बहुत मुश्किल है। यदि आप स्पेशल ट्रेन का टिकट प्राप्स करना चाहते हैं तो हम आपको यहां इसके लिए टिप्स और तरीका बताएंगे।

ये भी पढ़ें -

Cipla Share: 10 फीसदी उछला CIPLA का शेयर, USFDA से गोवा प्लांट के लिए गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रेक्टिसेज टैग

बढ़ते जाते हैं रेट

अगर समय से पहले स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक किया जाए तो वो कम या सामान्य किराये में बुक हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे-जैसे स्पेशल ट्रेन की डेट करीब आती है वैसे-वैसे टिकट का दाम भी बढ़ता है।

कहां और कैसे करें स्पेशल ट्रेन में टिकट की बुकिंग

  • सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना है
  • फिर वेबसाइट ओपन होने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • आपको कहां से कहां जाना है, इसकी जानकारी डालकर सर्च करें
  • जानकारी भरने पर आपको पता लगेगा कि ट्रेन में सीट है या नहीं
  • फिर बुकिंग पर क्लिक करें, वहां नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें
  • उसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें
  • पेमेंट करने पर मोबाइल पर टिकट बुकिंग का मैसेज आ जाएगा
  • ध्यान रहे कि टिकट के अलावा कोई आईडी अपने साथ रखें

7000 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार-उत्तर प्रदेश जाने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने समय से पहले ही खास तैयारी शुरू कर दी थी। भारतीय रेलवे ने इस साल दिवाली और छठ पूजा पर 7000 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था, ताकि रेल यात्रियों की दिक्कतें कम से कम हों।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited