पानी में चलता फाइव स्टार होटल है Ganga Vilas Cruise, जानिए कितने की है टिकट और कैसे होगी बुकिंग

Ganga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। क्रूजर में तीन डेक और 18 सुइट्स हैं, जिसमें 36 पर्यटकों को ले जाने की क्षमता है।

Ganga vilas cruise

पानी में चलता फाइव स्टार होटल है Ganga Vilas Cruise

Ganga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस हफ्ते 13 जनवरी 2023 को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज (world’s longest river cruise), एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाएंगे। जहाज भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वाराणसी से असम में डिब्रूगढ़ के बीच 3,200 किलोमीटर की दूरी को कवर करते हुए 50 पर्यटन स्थलों के साथ 27 विभिन्न नदी प्रणालियों से गुजरेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

एमवी गंगा विलास रूट मैप (Ganga Vilas route map)

दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, एमवी गंगा विलास पिछले महीने कोलकाता से रवाना हुआ था और मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में रामनगर बंदरगाह पहुंचा था। एमवी गंगा विलास उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। अपने लगभग दो महीने के लंबे सफर के दौरान क्रूज भारत और बांग्लादेश में 27 नदियों में सेल करेगा। यह व्र्ल्ड हेरिटेज साइट, नेशनल पार्क्स, नदी घाट और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों को कवर करेगा।

पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 टूरिस्ट

एमवी गंगा विलास की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद लेंगे। डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तिथि 1 मार्च 2023 है। एमवी गंगा विलास सारनाथ में रुकेगा, जो बौद्ध धर्म के लिए अत्यधिक श्रद्धा का स्थान है। यह मायोंग को भी कवर करेगा, जो अपने तांत्रिक शिल्प के लिए जाना जाता है, और माजुली, जो सबसे बड़ा नदी द्वीप और असम में वैष्णव संस्कृति का केंद्र है। पर्यटकों को बिहार स्कूल ऑफ योगा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी देखने को मिलेगा।

एमवी गंगा विलास टिकट की कीमत (Ganga Vilas Ticket Price)

शिपिंग और जलमार्ग और आयुष सर्बानंद सोनोवाल के अनुसार, दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज पर एक दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा। भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा। वहीं पूरे 51 दिनों की यात्रा पर 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से ज्यादा खर्च होंगे। एमवी गंगा विलास बुकिंग प्रोसेस (Ganga Vilas booking process) की बात करें, तो आप अंतरा लक्जरी रिवर क्रूज (Antara Luxury River Cruises) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited