EPFO की ज्यादा पेंशन से कितना मिलेगा पैसा, ऐसे करें कैलकुलेट

How to Calculate EPFO Pension: न सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना, 2014 को बरकरार रखा है। ऐसे में अब ईपीएफओ के सदस्यों और उनके नियोक्ताओं को ईपीएस में उनके वास्तविक वेतन का 8.33 प्रतिशत योगदान करने की अनुमति मिल गई है।

जानें कितनी मिलेगी पेंशन

How to Calculate EPFO Pension: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ईपीएफओ (EPFO) सब्सक्राइबर के लिए ज्यादा पेंशन लेने का मौका खुल गया है। इस संबंध ईपीएफओ लोगों के आवेदन करने के लिए 3 मई तक का मौका दे रहा है। नए नियम के अनुसार ईपीएफओ के सदस्य और उनके नियोक्ता संयुक्त रूप से आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत सब्सक्राइबर अपने मूल वेतन की 8.33 फीसदी राशि पेंशन के लिए योगदान कर सकेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि ज्यादा कंट्रीब्यूशन से पेंशन में कितना फायदा मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि अगर आपकी पेंशन कैसे कैलकुलेट होगी।

संबंधित खबरें

नए नियम से क्या बदला

संबंधित खबरें

नवंबर 2022 में जब सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना, 2014 को बरकरार रखा तो उस फैसले से पेंशन योग्य वेतन सीमा 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़कर 15,000 रुपये प्रति माह हो गई। साथ ही ईपीएफओ के सदस्यों और उनके नियोक्ताओं को ईपीएस में उनके वास्तविक वेतन का 8.33 प्रतिशत योगदान करने की अनुमति भी मिल गई। ऐसे में जिस सब्सक्राइबर की लिमिट तय कैप से ज्यादा है, उसे इसका सीधा फायदा मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed