पैन कार्ड में आधार से अलग है नाम की स्पेलिंग, तो घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ठीक
पैन कार्ड में आधार की तरह नाम ठीक करने की प्रोसेस बहुत आसान है। इसे आप मोबाइल, लैपटॉप पर घर में ही कर सकते हैं। यदि आपके नाम में भी कुछ गलतियां हैं तो यहां बताई गई प्रोसेस आपके बहुत काम की साबित हो सकती है।
Pan Card पर नाम सही करने की प्रोसेस।
- अपने पास जरूरी डॉक्यूमेंट रख लें
- इंटरनेट की स्पीड को सुनिश्चित जरूर करें
- फॉर्म भरने के बाद एक बार जरूर चेक कर लें
Pan Card Name Correction Process: नाम में स्पेलिंग की गलती, आधार और पैन कार्ड के नाम में अंतर या फिर शादी के बाद सरनेम में हुए बदलाव! ऐसी कई वजहें हैं जिनकी वजह से आपको पैन कार्ड पर नाम बदलवाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको घर बैठे ऑनलाइन इस प्रोसेस को कैसे करें उसी के बारे में बता रहे हैं।
आधार के अनुसार पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें
- आप पैन कार्ड सुधार फॉर्म डाउनलोड करके और अपने गलत नाम, पते और अन्य गलतियों को ठीक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड की टैक्स इंफॉर्मेशन नेटवर्क (TIN) साइट (NSDL) पर जाएं।
- मेनू से "Services" विकल्प चुनने के बाद आपको "PAN" ड्रॉप-डाउन मेनू दबाना होगा।
- नए पेज के टॉप पर, "Change/Correction in PAN data" सेक्शन दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको एक "Apply" लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको “Online PAN Application” पेज पर भेज दिया जाएगा।
- अब आपको ड्रॉप-डाउन विकल्प से "Changes or Correction in PAN Data" को चुन कर आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से "Category" चुनें।
- यहां पर, आपको अपने आधार कार्ड के मुताबिक Title, Last name or surname, First and last name, Date of birth, Phone number, Citizenship, ईमेल और 10-digit PAN नंबर की जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको "कैप्चा कोड" इनपुट करना होगा और फिर "सबमिट करें" पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर मिलेगा होगा।
- पैन सुधार आवेदन पत्र का उपयोग करने के लिए, "Continue with PAN Application Form" पर क्लिक करें।
- डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए "Submit by e-sign or e-KYC" चुनें।
- अब आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपके पिता और माता के फोन नंबर, साथ ही साथ आपके आधार नंबर भरना होगा।
- स्क्रीन पर एक सेल्फ डिक्लेरेशन बॉक्स होगा। इस पर क्लिक करने के बाद “Submit” विकल्प पर टैप करें।
- फॉर्म को पूरा करने के बाद, आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद आपको रिसिप्ट भेजी जाएगी इसका प्रिंटआउट लेकर अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ एनएसडीएल टैक्स पैन सर्विस यूनिट को भेजें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited