Bansal Wire IPO allotment status: बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के IPO का अलॉटमेंट कैसे करें चेक, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Bansal Wire IPO allotment status Check: एनआईआई कोटा ने खुदरा निवेशक के मुकाबले 51.46 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन आकर्षित किया। क्यूआईबी के लिए श्रेणी 146.05 गुना बुक की गई। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बंसल वायर IPO ने सार्वजनिक निर्गम के शेयरों का 50% से अधिक क्यूआईबी के लिए, 15% से कम एनआईआई के लिए और कम से कम 35% खुदरा निवेशकों ने सब्सक्राइब किया है।

Bansal Wire IPO GMP

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड IPO (Image Source: iStockphoto)

Bansal Wire IPO allotment status Check: बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन 5 जुलाई था। तीन दिन चली सब्सक्रिप्शन प्रोसेस 3 जुलाई को शुरू हुई थी। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, IPO को अंतिम दिन 59.57 से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है।

अलॉटमेंट की स्थिति रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट KFin Technologies Limited पर ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, अलॉटमेंट की स्थिति नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी सार्वजनिक की जाएगी।

केफिन टेक्नोलॉजीज वेबसाइट पर बंसल वायर IPO के लिए अलॉटमेंट स्थिति की जांच कैसे करें:

KFin Technologies की वेबसाइट पर जाएं: https://rti.kfintech.com/ipostatus/

बॉक्स में IPO चुनें।

अपना आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें।

कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपकी आबंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

बीएसई वेबसाइट पर बंसल वायर IPO के लिए अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कैसे करें:

बीएसई की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx.

इश्यू प्रकार ड्रॉपडाउन मेनू में 'इक्विटी' का चयन करें।

ड्रॉपडाउन मेनू से बंसल वायर IPO चुनें।

अपना आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें।

सबमिट पर क्लिक करें.

आपकी आबंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

बंसल इंडस्ट्रीज के IPO का अलॉटमेंट 8 जुलाई (सोमवार) को फाइनल होने की उम्मीद है। निवेशक इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें IPO मिलेगा या नहीं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited