Cello World IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक; जानें स्टेप बाय स्टेप

Cello World IPO allotment status: सेलो वर्ल्ड का इश्यू 617-648 रुपये के प्राइस बैंड तय किया गया था। जिसका 23 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज है। यह इश्यू पूरी तरह से 2.93 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर (ओएफएस) था।

IPO

IPO

Cello World IPO allotment status: सेलो वर्ल्ड ने सोमवार को अपनी लिस्टिंग से पहले अपने शेयरों के अलॉटमेंट के आधार की घोषणा की है। कंपनी 6 नवंबर, 2023 को शेयर बाजार में एंट्री करेगी। कंपनी के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों (Institutional Investors) से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

सेलो वर्ल्ड का इश्यू 617-648 रुपये के प्राइस बैंड तय किया गया था। जिसका 23 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज है। यह इश्यू पूरी तरह से 2.93 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर (ओएफएस) था, जो कुल मिलाकर 1,900 करोड़ रुपये था। आईपीओ 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक खुला था। आईपीओ को कुल मिलाकर 38.9 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

अपने अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे करें चेक

  1. सेलो वर्ल्ड के इश्यू के लिए बोली लगाने वाले निवेशक बीएसई वेबसाइट के आईपीओ एप्लिकेशन चेक पेज पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  2. इश्यू प्रकार के अंतर्गत चेक-इन इक्विटी और फिर, ड्रॉपबॉक्स से, सेलो वर्ल्ड लिमिटेड विकल्प को चुनें। इसके बाद आवेदक को आवेदन संख्या टाइप करनी होगी और पैन कार्ड डिटेल्स एड करना होगा और सबमिट बटन से पहले 'मैं रोबोट नहीं हूं' चेक-इन करना होगा।
  3. अलॉटमेंट की स्टेटस को इश्यू के रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है।
  4. लिंक इनटाइम के वेब पोर्टल पर जाएं और ड्रॉपबॉक्स में सेलो वर्ल्ड के आईपीओ का चयन करें।
  5. आवेदन संख्या, डीमैट खाता संख्या या पैन आईडी में से किसी एक का चयन करना आवश्यक हो सकता है। पिछले टैब में सिलेक्टेड मोड दर्ज करें और कैप्चा को सही ढंग से भरें और सबमिट करें।

इस सेगमेंट में है कंपनी का बिजनेस

सेलो वर्ल्ड मुख्य रूप से तीन सेगमेंट पेन-पेंसिल जैसे रायटिंग और स्टेशनरी प्रोडक्ट, मोल्डेड फर्नीचर और उपभोक्ता घरेलू सामान में कारोबार करती है। सेलो के पास उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में छह दशकों से अधिक का अनुभव है।

डिस्केलमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है। इसे निवेश सलाह के रूप में न समझा जाए। पाठकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले एक योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited