Go Digit IPO Allotment: कैसे चेक करें Go Digit IPO का अलॉटमेंट स्टेटस, जानें स्टेस-बाय-स्टेप प्रोसेस
Go Digit IPO Allotment Date: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258-272 रु है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ऑटो इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है।

गो डिजिट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस
- 22 मई अलॉट होंगे गो डिजिट के शेयर
- 9 रु रह गया है जीएमपी
- कुछ समय पहले 50 रु तक था जीएमपी
Go Digit IPO Allotment Date: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के IPO को जितने रेस्पॉन्स की उम्मीद थी, उससे कम ही सब्सक्राइब किया गया। बंद हो गया है। दरअसल इस आईपीओ में विराट कोहली ने भी निवेश किया हुआ है। गो डिजिट के आईपीओ को 9.6 गुना सब्सक्राइब किया गया। लिस्टिंग से पहले इसका जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम भी कम हुआ है। एक समय इसका जीएमपी 45-50 रु चल रहा था। मगर आईपीओ वॉच के अनुसार गो डिजिट का जीएमपी घटकर 9 रु रह गया। सोमवार को लोकसभा चुनावों के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इसलिए गो डिजिट के शेयरों का आवंटन मंगलवार 21 मई को होगा।
ये भी पढ़ें -
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO, सबसे सस्ता शेयर होगा सिर्फ 32 रु का, जानें बाकी की डिटेल
कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- लिंक इनटाइम इंडिया पर ऑनलाइन स्टेटस चेक करने लिए इस लिंक पर पर जाएं
- ड्रॉपबॉक्स में उस आईपीओ को सेलेक्ट करें जिसके अलॉटमेंट को आप चेक कर रहें हैं
- फिर आपको तीन मोड में से किसी एक को चुनना होगा - एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता नंबर या पैन नंबर
- आवेदन टाइप में, ASBA और Non-ASBA के बीच चयन करें
- फिर आपके द्वारा चुने गए मोड की डिटेल दर्ज करें
- सुरक्षा उद्देश्यों के लिए, कैप्चा को सही ढंग से भरें
- सबमिट पर क्लिक करें
कब होगी लिस्टिंग
इसके शेयर की लिस्टिंग 23 मई को होगी। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258-272 रु है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ऑटो इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट

Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट

ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की

तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'

50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited