Go Digit IPO Allotment: कैसे चेक करें Go Digit IPO का अलॉटमेंट स्टेटस, जानें स्टेस-बाय-स्टेप प्रोसेस

Go Digit IPO Allotment Date: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258-272 रु है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ऑटो इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है।

गो डिजिट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस

मुख्य बातें
  • 22 मई अलॉट होंगे गो डिजिट के शेयर
  • 9 रु रह गया है जीएमपी
  • कुछ समय पहले 50 रु तक था जीएमपी

Go Digit IPO Allotment Date: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के IPO को जितने रेस्पॉन्स की उम्मीद थी, उससे कम ही सब्सक्राइब किया गया। बंद हो गया है। दरअसल इस आईपीओ में विराट कोहली ने भी निवेश किया हुआ है। गो डिजिट के आईपीओ को 9.6 गुना सब्सक्राइब किया गया। लिस्टिंग से पहले इसका जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम भी कम हुआ है। एक समय इसका जीएमपी 45-50 रु चल रहा था। मगर आईपीओ वॉच के अनुसार गो डिजिट का जीएमपी घटकर 9 रु रह गया। सोमवार को लोकसभा चुनावों के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इसलिए गो डिजिट के शेयरों का आवंटन मंगलवार 21 मई को होगा।
ये भी पढ़ें -

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • लिंक इनटाइम इंडिया पर ऑनलाइन स्टेटस चेक करने लिए इस लिंक पर पर जाएं
  • ड्रॉपबॉक्स में उस आईपीओ को सेलेक्ट करें जिसके अलॉटमेंट को आप चेक कर रहें हैं
  • फिर आपको तीन मोड में से किसी एक को चुनना होगा - एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता नंबर या पैन नंबर
  • आवेदन टाइप में, ASBA और Non-ASBA के बीच चयन करें
  • फिर आपके द्वारा चुने गए मोड की डिटेल दर्ज करें
  • सुरक्षा उद्देश्यों के लिए, कैप्चा को सही ढंग से भरें
  • सबमिट पर क्लिक करें
End Of Feed