Gopal Snacks IPO Allotment Status: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Gopal Snacks IPO Allotment Status:गुजरात के राजकोट बेस्ड नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Snacks ने 650 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था। अब जिन्होंने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था उसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।



Gopal Snacks IPO Allotment Status: स्नैक्स बनाने वाली कंपनी का IPO में निवेश का 11 मार्च को करीब 10 गुना भरकर बंद हो गया। एक्सचेंज पर शेयर की 14 मार्च को लिस्टिंग है। उससे पहले आज (12 मार्च) अलॉटमेंट है। गुजरात के राजकोट बेस्ड नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Snacks ने 650 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया।
Gopal Snacks IPO: Check Allotment Status: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें।
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर जाएं और‘Equity’ पर क्लिक करें।
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Gopal Snacks’ चुनें।
Step 4: अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें।
Step 5:'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें।
Gopal Snacks IPO: कब खुला था आईपीओ
गोपाल स्नैक्स आईपीओ 6 मार्च को खुला और 11 मार्च को बंद हुआ। आईपीओ का इश्यू प्राइस 401 रुपए तय किया गया था। इसमें 37 शेयर के लॉट साइज पर पैसे लगा सकते थे। इसका इश्यू साइज 650 करोड़ रुपए था है। और लिस्टिंग डेट 14 मार्च है।
Gopal Snacks: क्या करती है कंपनी?
गोपाल स्नैक्स की शुरुआत साल 1999 में हुई, जोकि FMCG सेक्टर की कंपनी है। ये भारत और विदेशों में एथनिक और वेस्टर्न स्नैक्स समेत प्रोडक्ट्स तैयार करती है। एथनिक स्नैक्स में नमकीन और गाठिया बनाती है। साथ ही वेस्टर्न स्नैक्स जैसे वेफर और अन्य प्रोडक्ट्स तैयार करती है। पापड़, बेसन, नूडल्स और सोन पापड़ी जैसे आइटम भी तैयार करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
India-Pakistan Trade: भारत से व्यापार बंद होने के बावजूद कैसे पाकिस्तान से 10 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा ! पड़ोसी को कहां से मिल रहे भारतीय सामान?
IT stocks to watch: सोमवार को इन IT शेयरों पर रखें नजर, तेजी के संकेत! जानिए एक्सपर्ट की टॉप पिक्स
Mahindra Isuzu Deal: महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा अधिग्रहण, SML Isuzu में 59% हिस्सेदारी खरीदी
Trump Meme Coin Price: एक हफ्ते में 85% रिटर्न, वजह बना खास डिनर इनवाइट
Nifty Prediction For Tomorrow: निफ्टी में गिरावट के संकेत! क्या सोमवार को टूटेगा 23800 का लेवल?
Bhadohi News: ट्रक और बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, चार घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
India-Pakistan Trade: भारत से व्यापार बंद होने के बावजूद कैसे पाकिस्तान से 10 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा ! पड़ोसी को कहां से मिल रहे भारतीय सामान?
Worst Tourist Destinations: दुनिया के सबसे खराब पर्यटन स्थल, जहां जाने से चाहिए बचना
नोएडा के युवकों ने ऋषिकेश में वन कर्मियों को रॉड से पीटा, चेकिंग के दौरान कार रोकने पर किया हमला
Pahalgam Terror Attack: NIA ने 'पहलगाम आतंकी हमले' की जांच अपने हाथ में ली, होगी गहन पड़ताल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited