Gopal Snacks IPO Allotment Status: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Gopal Snacks IPO Allotment Status:गुजरात के राजकोट बेस्ड नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Snacks ने 650 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था। अब जिन्होंने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था उसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

Gopal Snacks IPO Allotment Status: स्नैक्स बनाने वाली कंपनी का IPO में निवेश का 11 मार्च को करीब 10 गुना भरकर बंद हो गया। एक्सचेंज पर शेयर की 14 मार्च को लिस्टिंग है। उससे पहले आज (12 मार्च) अलॉटमेंट है। गुजरात के राजकोट बेस्ड नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Snacks ने 650 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया।

Gopal Snacks IPO: Check Allotment Status: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें।

Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर जाएं और‘Equity’ पर क्लिक करें।

End Of Feed