Niva Bupa IPO: कमजोर IPO के बाद आज निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का अलॉटमेंट होगा फाइनल, जानें स्टेटस चेक करने के दो आसान तरीके

Niva Bupa IPO Allotment Status: प्राइवेट हेल्थकेयर इंश्योरेंस कंपनी को 3 दिन के आईपीओ इश्यू के दौरान निवेशकों से निराशाजनक रेस्पॉन्स मिला। इसके आईपीओ इश्यू को कुल मिलाकर सिर्फ 1.80 गुना सब्सक्राइब किया गया।

निवा बूपा आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस

मुख्य बातें
  • निवा बूपा आईपीओ का अलॉटमेंट आज
  • ऑनलाइन चेक हो सकता है स्टेटस
  • 14 नवंबर को है लिस्टिंग

Niva Bupa IPO Allotment Status: आईपीओ के बाद निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस मंगलवार 12 नवंबर को अपने शेयरों के अलॉटमेंट फाइनल कर सकती है। आवेदकों को बुधवार 13 नवंबर तक अपने फंड के डेबिट या आईपीओ में शेयर न मिलने से संबंधित मैसेज या ईमेल मिल जाएगा। प्राइवेट हेल्थकेयर इंश्योरेंस कंपनी को 3 दिन के आईपीओ इश्यू के दौरान निवेशकों से निराशाजनक रेस्पॉन्स मिला। इसके आईपीओ इश्यू को कुल मिलाकर सिर्फ 1.80 गुना सब्सक्राइब किया गया।

ये भी पढ़ें -

Niva Bupa Health Insurance IPO GMP

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम जीरो है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 31 अक्टूबर से जीरो ही है और आज भी जीरो है।

End Of Feed