सैलरी से तो कट गया पैसा लेकिन PF अकाउंट में क्या जमा हुए पैसे, ऐसे चेक करें बैलेंस
EPF Contribution: कई बार ऐसे मामले भी देखने और सुनने को मिलते हैं जब इंप्लॉयर की तरफ से आपके पीएफ खाते में पैसा जमा नहीं किया जाता है।
ईपीएफ मेंबर्स ईपीएफओ पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए अपने ईपीएफ पासबुक को चेक कर सकते हैं।
EPF Contribution: जो नौकरी करते हैं और जिन्हें हर महीने सैलरी मिलती हैं वह जानते ही होंगे कि उनके सैलरी का एक हिस्सा हर महीने पीएफ (PF) के तौर पर कटता है। इसमें जो पैसा सैलरी से पीएफ के तौर पर काटा जाता है उतना ही पैसा इंप्लॉयर भी आपके अकाउंट में जमा करता है। इंप्लॉयर के लिए ऐसा करना जरूरी है। हालांकि कई बार ऐसे मामले भी देखने और सुनने को मिलते हैं जब इंप्लॉयर की तरफ से आपके पीएफ खाते में पैसा जमा नहीं किया जाता है।
पैसा नहीं जमा होने पर क्या करें कर्मचारी
इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बजट 2021 में इनकम टैक्स कानूनों में संशोधन भी किया था। बदले हुए नियम के अनुसार नियोक्ता कटौती का दावा नहीं कर पाएंगे अगर वे समय पर ईपीएफ बकाया जमा नहीं करते हैं तो ईपीएफ अंशदान व्यय के रूप में जमा किया जाता है।
कब तक जमा होना चाहिए पैसा?
एक इंप्लॉयर के लिए महीने के 15 दिनों के अंदर ईपीएफ कंट्रीब्यूशन करना जरूरी है। जैसे कि अगस्त 2023 के लिए ईपीएफ कंट्रीब्यूशन 15 अगस्त तक हो जाना चाहिए। ऐसे में आइये अब यह भी जान लेते हैं कि आप अपने पीएफ अकाउंट का कंट्रीब्यूशन कैसे चेक कर सकते हैं।
कर्मचारी ऐसे चेक करें पीएफ अकाउंट बैलेंस
ईपीएफ मेंबर्स ईपीएफओ पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए अपने ईपीएफ पासबुक को चेक कर सकते हैं या ईपीएफ की वेबसाइट पर लॉगिन करके पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), पैन नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारियां देनी होगी। इसके अलावा आप उमंग ऐप, मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited