PM Kisan योजना का कैसे चेक करें स्टेटस, 14वीं किश्त आने से पहले जानें

PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है। यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी और तब से लाखों किसान अपनी किश्तें हासिल करके इस योजना का फायदा ले रहे हैं।

PM Kisan 14th Installment

आने वाली है पीएम किसान की 14वीं किस्त

मुख्य बातें
  • आने वाली है पीएम किसान की 14वीं किश्त
  • 28 जुलाई को आएगी 14वीं किश्त
  • ईकेवाईसी हो गई है जरूरी

PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 14वीं किस्त का पैसा 28 जुलाई को आने वाला है। 13वीं किस्त फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा जारी की गई थी। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर साल तीन किश्तों में कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं।

यह किश्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दी जाती हैं। स्कीम का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। स्कीम की 13 किश्तें आ चुकी हैं और अब 14वीं किश्त आने वाली है। इससे पहले आपको बेनेफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करते हैं ये पता होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अंग्रेजों के कपड़े धोने के पाउडर का कमाल, बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड, इस बंदरगाह से खास नाता

ईकेवाईसी है जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है। यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी और तब से लाखों किसान अपनी किश्तें हासिल करके इस योजना का फायदा ले रहे हैं।

बेनेफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन पर क्लिक करें
  • फिर 'बेनेफिशियरी स्टेटस' टैब पर क्लिक करें

ये है दूसरा तरीका

  • बेनेफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर पर जाएं
  • होम पेज पर अपना आधार नंबर, पीएम किसान खाता नंबर या अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, तीनों में से कोई एक भरें
  • डिटेल भरने के बाद, 'गेट डेटा' विकल्प चुनें
  • आपका बेनेफिशियरी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा

बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करें

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं
  • पेज के दाएं कोने में 'बेनेफिशियरी लिस्ट' टैब पर क्लिक करें
  • ड्रॉप-डाउन से डिटेल चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
  • 'गेट रिपोर्ट' टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद बेनेफिशियरी लिस्ट डिटेल डिस्प्ले हो जाएगी

इन नंबरों पर करें कॉल

कुछ हेल्पलाइन नंबर भी हैं, जिनकी मदद से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर भी कॉल करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited