होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Quality Power IPO Allotment: IPO के बाद आज अलॉट होंगे क्वालिटी पावर के शेयर, एक क्लिक से करें चेक, GMP रह गया 5 रु

Quality Power Electrical Equipments IPO Allotment Status: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ कुल 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। इनमें रिटेल कैटेगरी के हिस्से को 1.82 गुना आवेदन मिला।

Quality Power Electrical Equipments IPO Allotment StatusQuality Power Electrical Equipments IPO Allotment StatusQuality Power Electrical Equipments IPO Allotment Status

आज अलॉट होंगे क्वालिटी पावर के शेयर

मुख्य बातें
  • आज अलॉट होंगे क्वालिटी पावर के शेयर
  • चेक करना काफी आसान
  • 5 रु रह गया है GMP

Quality Power Electrical Equipments IPO Allotment Status: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ कुल 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। इनमें रिटेल कैटेगरी के हिस्से को 1.82 गुना आवेदन मिला। ऐसे में उम्मीद है कि अधिकतर आवेदन करने वालों को शेयर मिल जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो 14 फरवरी को खुला और सब्सक्रिप्शन के पहले दो दिनों में मांग कम रही। तीसरे दिन थोड़ा अच्छा रेस्पॉन्स मिला, जिसके चलते ये फुल सब्सक्राइब हो पाया। कंपनी आईपीओ के जरिए 858.7 करोड़ जुटाएगी। आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है। आगे जानिए चेक करने का तरीका।

ये भी पढ़ें -

कैसे करें चेक

रजिस्ट्रार की साइट पर

  • सबसे पहले इस लिंक पर जाएं
  • Select Company ड्रॉपडाउन में से, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड चुनें
  • इनमें से कोई भी डिटेल दर्ज करें : पैन नंबर, डीपी आईडी, एप्लिकेशन नंबर या अकाउंट नंबर
  • सबमिट पर क्लिक करें
End Of Feed