Arkade Developers IPO Allotment: अर्केड डेवलपर्स IPO अलॉटमेंट मिला या नहीं, ऐसे करें चेक, जानें कितने पर चल रहा GMP

Arkade Developers IPO Allotment: अर्केड डेवलपर्स IPO शेयर अलॉटमेंट की स्टेटस अब सामने आ गई है। यह इश्यू 16 से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और अर्केड डेवलपर्स IPO लिस्टिंग की तारीख 24 सितंबर है। कंपनी ने आज अर्केड डेवलपर्स IPO अलॉटमेंट का आधार तय कर दिया है।

अर्केड डेवलपर्स।

Arkade Developers IPO Allotment: रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी अर्केड डेवलपर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निवेशकों की ओर से मजबूत मांग मिली। इश्यू के लिए बोली की अवधि समाप्त हो गई है और IPO शेयर अलॉटमेंट को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। अर्केड डेवलपर्स IPO शेयर अलॉटमेंट की स्टेटस अब सामने आ गई है। यह इश्यू 16 से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और अर्केड डेवलपर्स IPO लिस्टिंग की तारीख 24 सितंबर है। कंपनी ने आज अर्केड डेवलपर्स IPO अलॉटमेंट का आधार तय कर दिया है। कंपनी 23 सितंबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी और उसी दिन उन लोगों को रिफंड भी शुरू करेगी जिनके आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।

अर्केड डेवलपर्स IPO अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसई वेबसाइट या IPO रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जांचा जा सकता है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अर्केड डेवलपर्स IPO रजिस्ट्रार है।

निवेशक नीचे दिए गए कुछ सरल स्टेपों का पालन करके अर्केड डेवलपर्स IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन जांच सकते हैं। अर्केड डेवलपर्स IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन जांचने के लिए यहां स्टेप दिए गए हैं:

End Of Feed