SIP Calculator: 4 साल में 10 लाख रुपये इकट्ठे करने के लिए क्या करना होगा?

SIP Calculator: इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू करने के लिए म्यूचुअल फंड सबसे अच्छे निवेश साधनों में से एक माना जाता है। आप इसमें एकमुश्त तरीके से, या सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश कर सकते हैं।

SIP Calculator: 4 साल में 10 लाख रुपये इकट्ठे करने का फॉर्मूला नंबर 1

SIP Calculator: म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश एक ऐसा विकल्प है, जिससे लॉन्‍ग टर्म में आसानी से बड़ा फंड इकट्ठा किया जा सकता है। म्‍यूचुअल फंड्स की ऐसी कई स्‍कीम्‍स हैं जिनसे निवेशकों को लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है। इसमें आप एकमुश्‍त और सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ 4 सालों में 10 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बनाना चाहते हैं, तो आइए SIP कैलकुलेटर (SIP Calculator) की मदद से जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।

10 लाख रुपये के लिए ऐसे करें प्लानिंग -

सिर्फ चार सालों में 10 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बनाने के लिए आपको सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान में हर महीने 16,500 रुपये निवेश करना होगा। इस तरह आपका कुस निवेश 7,92,000 रुपये होगा। इसे लगातार 4 साल तक बनाए रखेंगे, तो आराम से कुल फंड 10,20,275 रुपयो हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि यहां अनुमानित सालाना रिटर्न 12 फीसदी है और आपको निवेश की गई राशि पर कुल 2,28,275 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यह अनुमानित रिटर्न है, बाजार में उतार-चढ़ाव का असर म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है।

End Of Feed