Share Market: अलमारी में ढूंढे पापा-दादा के खरीदे शेयर, मिल गए तो बन जाएंगे मालामाल ! जानिए बेचने का तरीका

Share Market: यदि आपके पिता या दादा ने कभी शेयर खरीदे और वे शेयर आपके पास हैं तो उन्हें पहले डिजिटल फॉर्म में कंवर्ट कराना होगा। इससे आपको तगड़ा फायदा हो सकता है। मगर पहले उन्हें डिजिटल फॉर्म में कंवर्ट कराना होगा।

पुराने स्टॉक सर्टिफिकेट कैसे बेचें

मुख्य बातें
  • पुराने शेयर बेचने का तरीका है आसान
  • पहले डिजिटल फॉर्म कराने होंगे कंवर्ट
  • कंवर्ट कराने के लिए ट्रांसफर एजेंट से संपर्क करें

Share Market: बीते कुछ दशकों में शेयर बाजार ने काफी ग्रोथ की है। इससे निवेशकों की दौलत भी कई गुना हो गई। अगर किसी के पास 20-30 साल पुराने शेयर हों तो आज उनकी वैल्यू बहुत अधिक होगी। उदाहरण के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर ने पिछले करीब 29 सालों में 12968 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर किसी ने तब रिलायंस के शेयर खरीदे होते तो आज वो मालामाल हो गया होगा। रिलायंस के शेयरों से जुड़ी एक दिलचस्प खबर भी सामने आई है। दरअसल दिल्ली के एक व्यक्ति के चाचा ने बहुत साल पहले रिलायंस के शेयर खरीदे थे। चाचा की कोई संतान न होने के चलते वे शेयर दिल्ली के निवासी को मिल गए, जिनकी वैल्यू 60 लाख रु हो गई थी। पहले शेयर फिजिकल फॉर्म (हार्ड कॉपी) में होते थे। इसलिए यदि आपके पिता या दादा ने कभी शेयर खरीदे और वे शेयर आपके पास हैं तो उन्हें पहले डिजिटल फॉर्म में कंवर्ट कराना होगा। इससे आपको तगड़ा फायदा हो सकता है। आगे जानिए कंवर्ट और बेचने की प्रोसेस।

ये भी पढ़ें -

कैसे ट्रांसफर कराएं अपने नाम पर

  • पिता या दादा के शेयरों को अपने नाम पर ट्रांसफर करने के लिए आपको जिस कंपनी के शेयर हैं, उसके रजिस्ट्रार से संपर्क करना पड़ेगा
  • कंपनी शेयर सर्टिफिकेट की जांच करेगी और दावेदार यानी आपका वेरिफिकेशन करेगी
  • जिसने शेयर खरीदे थे उसका मृत्यु प्रमाणपत्र और आपसे संबंध के डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे
  • शेयरों की वैल्यू अधिक होने पर गारंटर चाहिए होता है। इसके बाद आपको शेयर मिल जाएंगे
End Of Feed