Mushroom Farming: मशरूम की खेती से कमा सकते हैं जमकर मुनाफा, जानिए कैसे और कहां होता है इसका उत्पादन

Mushroom Farming: मशरूम आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इतना ही नहीं इसमें कई औषधीय गुण से भी हैं साथ ही किसान इसकी खेती कर लाखों कमा सकते है। आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे करें।

कैसे करें मशरूम की खेती (तस्वीर-Canva)

Mushroom Farming: आपके स्वास्थ्य के लिए मशरूम की क्या अहमियत है। आप अच्छी तरह जानते होंगे। मशरूम पौष्टिक होने के साथ-साथ भरपूर है। इसे खाने से शरीर में रोग लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। इसलिए इसकी कीमत अन्य सब्जियों के अधिक होती है। यह 200 से 400 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकती है। इसकी खेती करने वाले किसान की इससे आमदनी भी जरबदस्त होती है। आप अगर इसकी खेती करते हैं तो इसकी लागत से 10 गुना कमा सकते हैं।

कैसे करें मशरूम की खेती

मशरूम के खेती के लिए अंधरे कमरे की जरूरत होती है। इसके बाद 15 से 20 किलो गेहूं या चावल के भूसा को लेकर बड़े से बर्तन में पानी भरकर उसमें भींगाना चाहिए। दो दिन बाद इसे बाहर निकालकर गर्म पानी से ट्रीटमेंट करने के बाद पॉलिथीन में एक-एक किलो उस भूरे को भरकर से अंधेरे कमरे में रख देना चाहिए। 20 से 25 दिन बाद उसे खोलकर कमरे में 6 से 8 इंच मोटी परत बिछाकर उसमें गोबार की खाद और रासायनिक खाद मिलाकर और बीज डाल दें। फिर उसमें पानी से सिंचाई करें। करीब महीने भर 35 से 40 डिग्री तापमान पर अंधेरे और नमी वाले स्थान रख दें, लगातार सिंचाई करते रहें और फिर आपका मशरूम तैयार हो जाएगा।

मशरूम की खेती के लिए कितना तापमान उचित

मशरूम की खेती घरों में की जाती है। खासकर के तब जब तापमान अधिक होता है। इसकी खेती के लिए तापमान 35 से 40 डिग्री उपयुक्त माना जाता है। तापमान अधिक होने से मशरूम का उत्पादन अधिक होता है।

End Of Feed