सरकार की इन स्कीम से डबल हो गया है लोगों का पैसा, फटाफट उठा लें फायदा

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेशकों की सबसे लोकप्रिय स्कीम होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनपर सरकार का हाथ होता है और इनसे लोगों को काफी मुनाफा भी होता है।

money

Post Office Scheme: सरकार की इन स्कीम से डबल हो गया है लोगों का पैसा

नई दिल्ली। लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर से कई सेविंग स्कीम्स चलाई जाती हैं। देश में बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं। इसका कारण यह है कि इसमें रिटर्न गारंटीड होता है और इसमें किसी प्रकार का रिस्क भी नहीं होता है। इन सरकारी स्कीम के माध्यम से आप अपना पैसा दोगुना भी कर सकते हैं। सरकार की ज्यादातर योजनाएं पूरे भारत के पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध हैं। आप इंडिया पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जाकर इन योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी कुछ योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। आइए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।

किसान विकास पत्र

7 फीसदी की ब्याज दर पर किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) के जरिए 10 साल और तीन महीने में पैसा डबल हो सकता है। KVP में 2 लाख रुपये का निवेश करें और 123 महीने बाद निवेशकों को 4 लाख रुपये मिलेंगे। योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। 18 साल से ज्यादा की उम्र के निवेशक केवीपी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

एनएससी (National Savings Certificate) से निवेशकों को 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। योजना में निवेश की गई राशि पांच साल में मैच्योर होती है। योजना के तहत अगर कोई निवेशक पांच साल के लिए 2 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 2,77,899 रुपये मिलेंगे। अगर निवेशक पांच साल के लिए फिर से मैच्योरिटी राशि जमा करते हैं, तो 10वें साल में उन्हें 3,86,139 रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (Post Office Fixed Deposit) पर 6.7 फीसदी का रिटर्न देता है। निवेशकों को इसे हर पांच साल बाद इसका रिन्यू कराना होगा। अगर निवेशक 2 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 2,67,000 रुपये मिलेंगे। अगर निवेशक इसे दोबारा निवेश करते हैं, तो उन्हें अगले पांच साल बाद 3,56,445 रुपये मिलेंगे।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) निवेशकों को 7.6 फीसदी का रिटर्न दे रहा है। अगर आप 2 लाख रुपये का निवेश करता है, तो निवेशकों को मौजूदा दर पर पांच साल बाद 2,76,000 रुपये मिलेंगे। अगर निवेशक दोबारा निवेश करते हैं तो उन्हें अगले पांच साल के बाद 3,72,608 रुपये मिलेंगे।

(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited