Budget 2023 PDF Hindi: हिंदी में कैसे पढ़ें बजट, जारी होने के बाद यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ

Budget 2023 PDF Download in Hindi: संसद का बजट सेशन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हो चुका है। अब 1 फरवरी को कुछ ही घंटे में बजट पेश किया जाना है और जारी होने के बाद इसके पीडीएफ डॉक्यूमेंट और बजट भाषण को भी इंटरनेट की मदद से पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें बजट 2023

Budget 2023 PDF Download in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार, 1 फरवरी को बजट 2023 पेश करेंगी। संसद के सामने पेश किया जाने वाला वित्तीय वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्री का बजट भाषण नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की आगामी आर्थिक पहलों को प्रकट करेगा। संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है।

साल 2023 के बजट से शुरू हुआ संसद का बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलने वाला है और कर दाताओं, मध्यम वर्ग, कॉरपोरेट्स और अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों की बजट विशलिस्ट ने पहल का सुझाव दिया है और सरकार से विकास को गति देने के लिए खपत को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन की घोषणा करने का आग्रह किया है। बजट 2023 पेश करने का भाषण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में शुरू होगा।

बजट भाषण 2023 पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें (How to Download Budget Speech PDF)

संसद में वित्त मंत्री की ओर से बजट भाषण पूरा होने के बाद वित्त मंत्री के बजट भाषण का पीडीएफ डॉक्यूमेंट (www[dot]indiabudget[dot]gov[dot]in) से डाउनलोड किया जा सकता है।

End Of Feed