Google के लिए बनाएं डूडल, मिलेगा लाखों का इनाम, ये भारतीय कर चुका है कमाल

How To Enter Doodle for Google: हाल ही में गूगल ने डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता (Doodle for Google competition) के विजेता की घोषणा की थी। इसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं।

google

How To Enter Doodle for Google: Google के लिए बनाएं डूडल, मिलेगा लाखों का इनाम

Doodle for Google: अगर आप भी क्रिएटिविटी में माहिर हैं, या किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं, या कम समय में पैसे कमाना चाहते हैं, या अपनी क्रिएटिविटी के दम पर नाम कमाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आजकल लगभग हर किसी ने गूगल (Google) का इस्तेमाल किया है। क्या आप जानते हैं कि गूगल आपको प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर नाम और पैसा कमाने का भी मौका देता है?

कैसे करें डूडल फॉर गूगल के लिए एंटर? (How To Enter Doodle for Google)

छात्र अपनी इच्छा के अनुसार डीडल पर काम कर सकते हैं। सभी डूडल को एंट्री फॉर्म (Google Doodle Form) का इस्तेमाल करके दर्ज जाता है। माता-पिता और शिक्षक एंट्री फॉर्म को मेल कर सकते हैं। इसे .png या .jpg के रूप में ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले एंड्री फॉर्म डाउनलोड करें। कलाकार अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी सामग्री का उपयोग करके अपने डूडल बना सकते हैं। इसके लिए कलर्स से लेकर क्ले तक का इस्तेमाल किया जा सकता है। डूडल के साथ आपको यह भी बताना होगा कि आपने क्या बनाया है और यह क्या दर्शाता है। इसके साथ ही बाकी की आवश्यक जानकारी भी भरें और एंट्री फॉर्म पर माता-पिता या अभिभावक के हस्ताक्षर करवाएं। प्रतियोगिता के लिए आप ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप मेल के जरिए भी इसे जमा कर सकते हैं।

इन मानकों पर आंका जाएगा डूडल (Google Doodle Competition)

  • आर्टिस्टिक मेरिट - आर्टिस्टिक स्किल के आधार पर।
  • क्रिएटिविटी - कंटेस्ट थीम, Google लोगो में अक्षरों का इस्तेमाल और डूडल के लिए अद्वितीय दृष्टिकोण के आधार पर।
  • थीम कम्युनिकेशन - प्रतियोगिता का विषय कलाकृति और लिखित दोनों में कितनी अच्छी तरह व्यक्त किया गया है।
इन बातों का रखें ध्यान

जो डूडल ऑरिज्नल नहीं हैं, यानी किसी दूसरे आर्टिस्ट से कॉपी किए गए हैं या इनमें कॉपीराइट की गई फोटो का इस्तेमाल किया गया है, वो डूडल अमान्य माने जाएंगे। हर छात्र द्वारा सबमिट कराया गया सिर्फ पहला डूडल ही मान्य माना जाएगा और कोई भी अतिरिक्त डूडल अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited