Google के लिए बनाएं डूडल, मिलेगा लाखों का इनाम, ये भारतीय कर चुका है कमाल

How To Enter Doodle for Google: हाल ही में गूगल ने डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता (Doodle for Google competition) के विजेता की घोषणा की थी। इसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं।

How To Enter Doodle for Google: Google के लिए बनाएं डूडल, मिलेगा लाखों का इनाम

Doodle for Google: अगर आप भी क्रिएटिविटी में माहिर हैं, या किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं, या कम समय में पैसे कमाना चाहते हैं, या अपनी क्रिएटिविटी के दम पर नाम कमाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आजकल लगभग हर किसी ने गूगल (Google) का इस्तेमाल किया है। क्या आप जानते हैं कि गूगल आपको प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर नाम और पैसा कमाने का भी मौका देता है?

संबंधित खबरें

कैसे करें डूडल फॉर गूगल के लिए एंटर? (How To Enter Doodle for Google)

संबंधित खबरें

छात्र अपनी इच्छा के अनुसार डीडल पर काम कर सकते हैं। सभी डूडल को एंट्री फॉर्म (Google Doodle Form) का इस्तेमाल करके दर्ज जाता है। माता-पिता और शिक्षक एंट्री फॉर्म को मेल कर सकते हैं। इसे .png या .jpg के रूप में ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed