Online ITR Filing: ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे करें फाइल, जानें पूरा प्रोसेस

Online Income Tax Return Filing, How to File ITR Online: वित्तीय वर्ष 2023-24 और एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया जा रहा है। आइए जानते हैं ऑनलाइन ITR फाइल कैसे करें। यहां स्टेप बाय स्टेप जानिए।

ऑनलाइन आईटीआर कैसे करें फाइल (तस्वीर-Canva)

Online Income Tax Return Filing, How to File ITR Online: वित्तीय वर्ष 2023-24 और एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का मौसम चल रहा है। इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। अगर आप टैक्सपेयर्स हैं तो आखिरी समय का इंतजार नहीं करें क्योंकि अंतिम समय में किसी वजह से परेशानी होने पर आप आईटीआर फाइल करने से चूक सकते हैं और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए आप अपने पास सभी दस्तावेज जमा कर लें। जरूर दस्तावेजों में पैन और आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, डोनेशन की रसीदें, स्टॉक ट्रेडिंग स्टेटमेंट, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भुगतान रसीदें, पैन से जुड़े बैंक अकाउंट की जानकारी, रिटर्न को ई-वेरिफिकेशन करने के लिए आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बैंकों से ब्याज सर्टिफिकेट शामिल हैं। आइए अब जानते हैं ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें। यहां स्टेप बाय स्टेप समझें।

इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉग इन करें

आधिकारिक इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए इसकी साइट पर जाएं और 'Login' पर क्लिक करें, यूजर आईडी के रूप में अपना PAN इंटर करें, 'Continue' पर क्लिक करें, टिकबॉक्स में सेक्युरिटी मैसेज चेक करें, अपना पासवर्ड डालें और 'Continue' पर क्लिक करें।

'File Income Tax Return' पर क्लिक करें

'e-File' टैब पर क्लिक करें, 'Income Tax Returns' सेलेक्ट और फिर 'File Income Tax Return' सेलेक्ट करें।

End Of Feed