लेना चाहते हैं कार लोन, 20-10-4 फॉर्मूला आएगा काम, जानें कैसे फायदेमंद

How to Get Cheaper Car Loan: कार लोन लेते समय 20-10-4 फॉर्मूला हमेशा कारगर होता है। कोशिश करें कि कार की कीमत की 20 फीसदी राशि डाउनपेमेंट के रुप में दी जाए। ऐसा करने से आप ज्यादा ब्याज देने से बचेंगे।

कार लोन लेते समय इन टिप्स का करें यूज

How to Get Cheaper Car Loan: बैंकों की तरफ से लगातार कर्ज महंगा किए जाने के बाद कार लोन भी महंगा होता जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद कारों की क्रेज बढ़ रही है। ऐसे में बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियां तरह-तरह के ऑफर दे रही है। जिसमें 90फीसदी फाइनेंस से लेकर लंबे समय के लिए कर्ज की अवधि जैसे लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। इसे देखते हुए हमेशा आपको 20-10-4 फॉर्मूले का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से ज्यादा ब्याज के दौर में कार लोन आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।

संबंधित खबरें

क्या है 20-10-4 फॉर्मूला

संबंधित खबरें

कार लोन लेते समय 20-10-4 फॉर्मूला हमेशा कारगर होता है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि इस फॉर्मूले में 20 का क्या मतलब है। असल में आपको बहुत से ऐसे ऑफर मिलेंगे, जिसमें कार की कीमत का 90 फीसदी तक लोन देने की सुविधा दी जाती है। लेकिन हमेशा कोशिश करें कि कार की कीमत की 20 फीसदी राशि डाउनपेमेंट के रुप में दी जाए। ऐसा करने से आप ज्यादा ब्याज देने से बचेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed