5000 रु और 8x8 जमीन से बन सकते हैं 'हीरापति' किस्मत खुली तो करोड़ों में खेलेंगे
Panna Diamond Mines: आप भी पन्ना में जाकर जमीन पट्टे पर ले सकते हैं और हीरों की तलाश (Diamond Mining) शुरू कर सकते हैं। पन्ना में पट्टे पर कैसे जमीन मिलेगी, इसकी जानकारी हम आपको यहां देंगे।
पन्ना में मिलते हैं हीरे
- पन्ना में मिलते रहते हैं हीरे
- आप भी ढूंढ सकते हैं हीरे
- पट्टे पर मिलती है हीरे ढूंढने के लिए जमीन
Panna Diamond Mines: हमारी पृथ्वी अपने अंदर बहुत से खजाने छिपाए हुए है। जमीन के नीचे से लोहा, सोना और यहां तक कि हीरे भी मिलते हैं। पर हर जगह की जमीन ऐसी नहीं है कि आप खोदना शुरू करें और आपको हीरा-सोना मिल जाए। बल्कि पृथ्वी पर कुछ खास जगह हैं, जहां से सोना या हीरे जैसी बेशकीमती चीजें मिलती हैं। ऐसी ही एक जगह मध्य प्रदेश का पन्ना जिला (Panna District) है, जहां से अकसर लोगों को हीरे मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं। पर खास बात यह है कि आप भी पन्ना में जाकर जमीन पट्टे पर ले सकते हैं और हीरों की तलाश (Diamond Mining) शुरू कर सकते हैं। पन्ना में पट्टे पर कैसे जमीन मिलेगी, इसकी जानकारी हम आपको यहां देंगे।
ये भी पढ़ें - 15 लाख में एक घर भी नहीं मिलता, ये शख्स बन गया पूरे देश का मालिक
सिर्फ 5000 रु में मिल जाएगी पट्टे पर जमीन
हीरे की माइनिंग के लिए आपको बहुत अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बल्कि सिर्फ 5000 रु में आपको माइनिंग के लिए जमीन मिल जाएगी। आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर जाएं। यहां आपको अपनी सारी जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी।
ध्यान रहे कि पट्टे की राशि यानी 5000 रु आपको एसबीआई (SBI) या ट्रेजरी में चालान के जरिए जमा करने होंगे। उसके बाद आप पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय आपको बताना भी होगा कि किस चीज की माइनिंग करेंगे। हीरे के अलावा कोयला, तांबा और बॉक्साइट की माइनिंग का भी ऑप्शन है।
कितनी मिलेगी जमीन
पट्टे पर आपको 8x8 की मीटर की जमीन दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार आपको एक साल के लिए ये जमीन मिलेगी। फिर आपको दोबारा जमीन के लिए पट्टा हासिल करना होगा। मिली हुई जमीन पर खुदाई करके हीरा ढूंढें। हीरा मिलने पर उसे जिले के हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है और फिर जितने हीरे मिलते हैं, उनकी नीलामी की जाती है।
कितना पैसा मिलता है
नीलामी में जितना पैसा मिलता है, उसमें से 11 फीसदी रॉयल्टी और 1 फीसदी टीडीएस कटता है। बाकी पैसा हीरा ढूंढने वाले को दे दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited