5000 रु और 8x8 जमीन से बन सकते हैं 'हीरापति' किस्मत खुली तो करोड़ों में खेलेंगे

Panna Diamond Mines: आप भी पन्ना में जाकर जमीन पट्टे पर ले सकते हैं और हीरों की तलाश (Diamond Mining) शुरू कर सकते हैं। पन्ना में पट्टे पर कैसे जमीन मिलेगी, इसकी जानकारी हम आपको यहां देंगे।

पन्ना में मिलते हैं हीरे

मुख्य बातें
  • पन्ना में मिलते रहते हैं हीरे
  • आप भी ढूंढ सकते हैं हीरे
  • पट्टे पर मिलती है हीरे ढूंढने के लिए जमीन
Panna Diamond Mines: हमारी पृथ्वी अपने अंदर बहुत से खजाने छिपाए हुए है। जमीन के नीचे से लोहा, सोना और यहां तक कि हीरे भी मिलते हैं। पर हर जगह की जमीन ऐसी नहीं है कि आप खोदना शुरू करें और आपको हीरा-सोना मिल जाए। बल्कि पृथ्वी पर कुछ खास जगह हैं, जहां से सोना या हीरे जैसी बेशकीमती चीजें मिलती हैं। ऐसी ही एक जगह मध्य प्रदेश का पन्ना जिला (Panna District) है, जहां से अकसर लोगों को हीरे मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं। पर खास बात यह है कि आप भी पन्ना में जाकर जमीन पट्टे पर ले सकते हैं और हीरों की तलाश (Diamond Mining) शुरू कर सकते हैं। पन्ना में पट्टे पर कैसे जमीन मिलेगी, इसकी जानकारी हम आपको यहां देंगे।

सिर्फ 5000 रु में मिल जाएगी पट्टे पर जमीन

हीरे की माइनिंग के लिए आपको बहुत अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बल्कि सिर्फ 5000 रु में आपको माइनिंग के लिए जमीन मिल जाएगी। आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर जाएं। यहां आपको अपनी सारी जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी।
ध्यान रहे कि पट्टे की राशि यानी 5000 रु आपको एसबीआई (SBI) या ट्रेजरी में चालान के जरिए जमा करने होंगे। उसके बाद आप पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय आपको बताना भी होगा कि किस चीज की माइनिंग करेंगे। हीरे के अलावा कोयला, तांबा और बॉक्साइट की माइनिंग का भी ऑप्शन है।
End Of Feed