UPI से गलत खाते में चला गया पैसा तो वापस पाने का भी है चांस, जानें क्या कहते हैं नियम

UPI Transactions: अगर UPI से पैसा गलत अकाउंट में चला गया है या फिर ज्यादा अमाउंट का पेमेंट कर दिया गया है। कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से उस पैसे का रिफंड हासिल किया जा सकता हैं।

यूपीआई पेमेंट के समय रखें इन बातों का ध्यान

How to get Refund Money after wrong UPI Transactions:डिजिटल पेमेंट ( Digital Payment) के दौर में NPCI और पेटीएम ने एक नई पहल कर दी है। अब पेटीएम यूजर बिना यूपीआई पिन के पेमेंट कर सकेंगे। यह सुविधा 200 रुपये तक के पेमेंट तक ही मिलेगी। साफ है ऐसा इसलिए किया गया है कि फ्रॉड के चांस कम रहें। लेकिन यूपीआई पेमेंट करते समय कई बार हड़बड़ी में गलत नाम सेलेक्ट करने से पैसा दूसरे के अकाउंट में चला जाता है। इसके अलावा कई बार ज्यादा अमाउंट भी फीड हो जाता है। जिससे ज्यादा पैसा पेमेंट हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन परिस्थितियो में भी पैसा वापस लिया जा सकता है।

इस तरह मिलेगा पैसा

अगर UPI से पैसा गलत अकाउंट में चला गया है या फिर ज्यादा अमाउंट का पेमेंट कर दिया गया है। कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से उस पैसे का रिफंड हासिल किया जा सकता हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार अगर आपका पैसा गलत अकाउंट में चला जाता है तो आपको सबसे पहले संबंधित बैंक और यूपीआई के कस्टमर सपोर्ट में ट्रांजैक्शन की पूरा जानकारी दे।

End Of Feed