Tata के साथ कमाई करने का मौका, एक-दो नहीं 8 तरीकों से भरेगी जेब

How To Get Tata Motors Dealership: टाटा मोटर्स की डीलरशिप लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ब्रांड बिल्डिंग की चिंता नहीं करनी, क्योंकि टाटा अपने आप में बहुत बड़ा नाम है। कंपनी शोरूम लोकेशन चुनने में मदद करती है। और पढ़ें

How To Get Tata Motors Dealership
Photo : iStock

टाटा मोटर्स की डीलरशिप कैसे प्राप्त करें

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स देती है डीलरशिप
  • 8 तरीकों से होती है कमाई
  • टाटा मोटर्स करेगी पूरा सपोर्ट

How To Get Tata Motors Dealership: अगर आप ऑटोमोबाइल सेक्टर में किसी कंपनी की डीलरशिप लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये कमाई का बहुत अच्छा आइडिया हो सकता है। जो कार कंपनियां भारत में अपनी डीलरशिप देती हैं, उनमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शामिल है। टाटा मोटर्स की डीलरशिप कैसे मिल सकती है और इसके क्या-क्या फायदे हैं, इसकी जानकारी आपको आगे मिलेगी।

टाटा मोटर्स की डीलरशिप लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ब्रांड बिल्डिंग की चिंता नहीं करनी, क्योंकि टाटा अपने आप में बहुत बड़ा नाम है। कंपनी शोरूम लोकेशन चुनने में मदद करती है।

डीलरशिप एग्रीमेंट के बाद कंपनी बिजनेस को सही ढंग से चलाने के लिए डीलर और कर्मचारियों को जरूरी ट्रेनिंग देती है। आवश्यकता पड़ने पर कंपनी हर तरह की सहायता के लिए तैयार रहती है।

क्या चीजें हैं जरूरी

  • मेट्रो शहरों में आवश्यक न्यूनतम क्षेत्र 5000-6000 वर्ग फुट और नॉन मेट्रो शहरों के लिए 3000-4000 वर्ग फुट है
  • शोरूम में कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी और एयर कंडीशनर होना अनिवार्य है
  • आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हों, जिनकी जानकारी आवेदन फॉर्म में होती है
  • ऑटोमोबाइल सेगमेंट के बारे में अनुभव और जानकारी
  • कंपनी द्वारा आयोजित आवश्यक ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए तैयार रहना चाहिए

कैसे करें अप्लाई

टाटा मोटर्स की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं, जो कि एक फॉर्म है। इसी फॉर्म पर आपको वो एडरेस और ईमेल एडरेस मिल जाएगा, जिस पर आपको फॉर्म और बाकी जरूरी दस्तावेज भेजने हैं।

कमर्शियल व्हीकल डीलरशिप

बता दें कि कमर्शियल व्हीकल डीलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। फॉर्म जमा करने के बाद कॉन्टैक्ट डिटेल के आधार कंपनी आपसे संपर्क करेगी।

कैसे होती है कमाई

  • वाहनों की बिक्री (आपकी कमीशन होगी 3%)
  • रिटेल फाइनेंस (3% तक कमीशन)
  • बीमा (40% तक कमीशन)
  • व्हीकल सर्विसिंग
  • पार्ट्स (25% तक कमीशन)
  • इंजन ऑयल
  • एसेसरीज
  • वैल्यू एडेड सर्विसेज

कितना करना होगा निवेश

टाटा मोटर्स की डीलरशिप के लिए आपको भारी निवेश करना होगा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार कम से कम निवेश राशि 1 करोड़ रु है। लोकेशन के आधार पर ये निवेश राशि कम ज्यादा हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप सीधे कंपनी से ही संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed