UAE Golden Visa: आसानी से मिलेगा दुबई का गोल्डन वीजा, प्रॉपर्टी में लगाना होगा इतना पैसा

UAE Golden Visa: दुबई में लॉन्ग टर्म रेसिडेंसी के लिए यूएई गोल्डन वीजा हासिल करने का सबसे लोकप्रिय तरीका रियल एस्टेट में निवेश है। गोल्डन वीजा के लिए एलिजिबल होने के लिए कम से कम 2 मिलियन दिरहम (लगभग 4.57 करोड़ रु) का निवेश जरूरी है।

यूएई गोल्डन वीजा के लाभ

मुख्य बातें
  • आसानी से लें दुबई का गोल्डन वीजा
  • प्रॉपर्टी में करना होहा निवेश
  • 10 साल की होती है गोल्डन वीजा

UAE Golden Visa: यूएई का गोल्डन वीजा प्रोग्राम हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI), खास कर अमीर भारतीयों के बीच, काफी लोकप्रियता हुआ है। इसके बड़े कारणों में दुबई (यूएई) की भारत से बढ़ती करीबी और ग्लोबल हब के रूप में इसकी अपील है। हेनले एंड पार्टनर्स की हाल ही में आई प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में लगभग 4,300 भारतीय मिलियनेयर के विदेश में बसने की उम्मीद है, जिनमें से अधिकतर दुबई में जाना पसंद करेंगे। आगे जानिए कि कैसे रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करके आप भी दुबई का गोल्डन वीजा हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

ये है सबसे आसान तरीका

दुबई में लॉन्ग टर्म रेसिडेंसी के लिए यूएई गोल्डन वीजा हासिल करने का सबसे लोकप्रिय तरीका रियल एस्टेट में निवेश है। गोल्डन वीजा के लिए एलिजिबल होने के लिए कम से कम 2 मिलियन दिरहम (लगभग 4.57 करोड़ रु) का निवेश जरूरी है।

End Of Feed