2 तरह के होते हैं 500 के नोट, इन 17 फीचर्स से पहचानें असली कौन

How to identify the 500 Rupees fake Note: अगर किसी 500 रुपये के नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर के पास हरी पट्टी बनी हुई या उनकी तस्वीर से दूर बनी हुई है, तो दोनों तरह के नोट इस आधार पर फेक नहीं है कि उसमें हरी पट्टी की पोजिशन अलग-अलग है।

500 rupees bank note

ऐसे पहचानें 500 का नोट असली है या नकली

How to identify the 500 Rupees fake Note: सोशल मीडिया के दौर में एक फेक वायरल मैसेज कई सारी समस्याओं को खड़ा कर सकता है। भारतीय करंसी को लेकर इस तरह के मैसेज लगताार वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक मैसेज 500 रुपये के नोट को भी लेकर वायरल होता रहता है। जिसमें यह दावा किया जाता है कि बाजार में 500 के फेक नोट चल रहे हैं। इसकी सच्चाई क्या है, इसे भारत सरकार के PIB ने बताया है। उसके अनुसार बाजार में 2 तरह के 500 के नोट चलते हैं। और उनके खास फीचर्स हैं, जिसें हमेशा ध्यान रखना चाहिए..

ऐसे करें पहचान

पीआईबी के अनुसार एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये का वह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास नहीं होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। यह दावा पूरी गलत है। असल में भारत में 500 रुपये के 2 तरह के नोट चलते हैं।

यानी अगर किसी 500 रुपये के नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर के पास हरी पट्टी बनी हुई या उनकी तस्वीर से दूर बनी हुई है, तो दोनों तरह के नोट इस आधार पर फेक नहीं है कि उसमें हरी पट्टी की पोजिशन अलग-अलग है।

17 फीचर्स को पहचानें

500 रुपये का नोट असली है या नकली, इसे पहचानने के लिए आरबीआई का Know your banknotes बेहद कारगर है। उसके अनुसार 500 रुपये के नोट में कुल 17 फीचर्स हैं, जिनकी पड़ताल से उसके असली या नकली होने की पहचान की जा सकती है।

  • साइज- 66 मिमी *150 मिमी
  • नोट के पीछे स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन लिखा हुआ है।
  • फ्रंट पर महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीच में बनी हुई है।
  • फ्रंट पर पर महात्मा गांधी की तस्वीर के नीचे भारत और India लिखा हुआ है।
  • नोट के पीछे लाल किले की तस्वीर बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited